सिंहभूम स्पोर्ट्स एसोसिएशन की फुटबॉल सुपर डिवीजन लीग में एसएसएजेबीसी ने चाणक्य इलेवन को 4-3 गोल से हराया
जूनियर ब्वॉयज क्लब चाईबासा के गारदी बलमुचू को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार
चाईबासा. सिंहभूम स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से फुटबॉल सुपर डिवीजन लीग मैच आयोजित किया गया है. जिसमें एसएसए जूनियर ब्वॉयज क्लब (एसएसएजेबीसी) चाईबासा ने चाणक्य इलेवन को 4-3 गोल से हरा दिया है. इस जीत के साथ एसएसए जूनियर ब्वॉयज क्लब को 3 अंक मिले हैं. सिंहभूम स्पोर्ट्स एसोसिएशन मैदान में शनिवार को खेले गये मैच के प्रथम हाफ में जूनियर ब्वॉयज क्लब चाईबासा की और से खेल के दूसरे मिनट और 64वें मिनट में अर्जुन गोप ने दो गोल, 11वें और 27वें मिनट में अविनाश गौंड ने दो गोल किये. मध्यांतर के बाद विपक्ष चाणक्य इलेवन की टीम ने तालमेल बनाकर खेलना शुरू किया. इसके बाद खेल के 58वें और 74 वें मिनट में चाणक्य इलेवन के अनुज गोप ने दो गोल और 60वें मिनट में चाणक्य इलेवन के मनोज हेंब्रम ने एक गोल किया. गलत खेलने पर रेफरी ने एसएसए जूनियर के अर्जुन गोप और चाणक्य इलेवन के मनोज हेंब्रम को पीला कार्ड दिखाया. मैच समाप्ति के बाद जूनियर ब्वॉयज क्लब चाईबासा के गारदी बलमुचू को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार रिटायर आर्मी विजय सिंह बाड़ा ने दिया. रेफरी में बबलू तियु, देवेन हांसदा, शुभम तांती और मदन चाकी थे. मौके पर शंभु मित्रा, अर्जुन बानरा, सुबोध खंडाइत, जीतू बारी, ई हक, रंजीत सावैंया, मानकी कुदादा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है