चक्रधरपुर ओपन चेस में मनीदीप मुखी बना चैंपियन

चक्रधरपुर ओपन चेस में मनीदीप मुखी बना चैंपियन

By Prabhat Khabar News Desk | April 21, 2024 10:42 PM

चक्रधरपुर.

सेरसा चेस अकाडमी की 28वीं वर्षगांठ पर ओपन चेस चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. इसमें मनीदीप मुखी चैंपियन, जबकि भरत सिंह उपविजेता रहा. समारोह में सीनियर डीइएन सेंट्रल संतोष कुमार व विशिष्ट अतिथि डॉ एस सरेन, चेस सचिव विश्वजीत चटर्जी, सेरसा सचिव तेज नारायण व पश्चिमी सिंहभूम के संयुक्त सचिव मनीष शर्मा ने मनीदीप व भरत सिंह को ट्रॉफी प्रदान किया. इस तीन दिवसीय चैंपियनशिप में 50 शतरंज खिलाड़ियों ने भाग लिया. संचालन शतरंज अकाडमी प्रभारी कमल देवनाथ ने किया. इस मौके पर चेस अकाडमी के कोच राजेश कुमार, दिव्याकांत पाणिग्राही, अशोक शाह, उमेश साव, शत्रुघ्न सिंह आदि मौजूद थे. प्रतियोगिता के छह चक्र व फाइनल राउंड की समाप्ति पर मनीदीप मुखी ने 6 अंक, भरत सिंह ने 5.5, कमल देवनाथ ने 4.5, रवि दोंगो ने 4.5, दिव्याकांत पाणिग्राही ने 4.5, अमित सिंह ने 4.5, शत्रुघ्न सिंह ने 4, केनिथ मुखी ने 4, अर्नव कयाल ने 4 व चिरंजीत सरकार ने 4 अंक प्राप्त किया.

Next Article

Exit mobile version