मनोहरपुर के भाई-बहन ने उत्तीर्ण की जेइइ मेंस परीक्षा
सुहानी गुप्ता ने 98.5 प्रतिशत और सौम्य गुप्ता ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले का नाम रौशन किया
मनोहरपुर.
जेइइ मेंस का परिणाम गुरुवार को किया गया है. इसमें मनोहरपुर की सुहानी गुप्ता ने 98.5 प्रतिशत और सौम्य गुप्ता ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले का नाम रौशन किया है. सुहानी और सौम्य भाई-बहन हैं. इनके पिता त्रिलोक गुप्ता मनोहरपुर मुख्य बाजार में फर्नीचर की दुकान चलाते हैं. भाई-बहन ने बताया कि यह उपलब्धि दिन रात की कड़ी मेहनत, समर्पण और दृढ़ता का परिणाम है. दोनों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता त्रिलोक गुप्ता और माता नीलम गुप्ता समेत गुरुजनों को दिया है. पिता ने बताया कि इस महत्वपूर्ण परीक्षा में बेहतर परिणाम हासिल करना छात्र के लिए गर्व की बात है. सुहानी और सौम्य ने मैट्रिक की पढ़ाई डीएवी चिरिया से की है. इंटर की पढ़ाई राजस्थान के कोटा से चल रही है. दोनों ने इंटर की परीक्षा दी है. अभी तक रिजल्ट नहीं निकला है. दोनों कंप्यूटर साइंस लेकर पढ़ाई कर रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है