Loading election data...

सुहागिनों ने सिंदूर खेला कर मां दुर्गा को दी अंतिम विदाई

सुहागिनों ने सिंदूर खेला कर मां दुर्गा को दी अंतिम विदाई

By Prabhat Khabar News Desk | April 20, 2024 12:09 AM

चक्रधरपुर.

विजयादशमी का दिन गुरुवार को होने से शुक्रवार को एकादशी के दिन चक्रधरपुर में चैती दुर्गा (वासंती दुर्गा) की प्रतिमा का विसर्जन सादगी से किया गया. इस दौरान सुहागिन महिलाओं ने सिंदूर खेला करते हुए मां दुर्गा को नम आंखों से विदाई दी. विदाई के दौरान मां दुर्गा को सिंदूर लगाकर सुहागिन महिलाओं ने आशीर्वाद लिया.वहीं, एक-दूसरे को लेकर लंबी उम्र की कामना की. इधर, संध्या के समय पंडित हाता और टाउन काली मंदिर की पूजा समिति द्वारा विसर्जन जुलूस निकाला गया. जहां संजय नदी में प्रतिमा विसर्जित की गयी. मालूम हो कि शुक्रवार की शाम में मां दुर्गा समेत लक्ष्मी, सरस्वती, गणेश और कार्तिक की प्रतिमाओं को ट्रकों में बैठाकर निकाला गया. जहां शहर में विभिन्न जगहों का भ्रमण करने के बाद संजय नदी में विसर्जित कर दिया गया.

Next Article

Exit mobile version