मतकमहातु के रोशन सावैंया को मैच ऑफ द मैच का पुरस्कार
प्रतिनिधि, चाईबासाहभूम स्पोट् र्स एसोसिएशन की ओर से आयोजित व देवका बाई भेलजी द्वारा प्रायोजित सुपर डिवीजन लीग का पहला मैच गुरुवार को एसएसए मैदान में हुआ. उद्घाटन मुख्य अतिथि जिप अध्यक्ष लक्ष्मी सुरीन ने किया. पहला मैच मतकमहातु एफसी और टीएसएफ सीनियर के बीच खेला गया. जिसमें मतकमहातु ने टीएसएफ को 3-1 गोल से हराया. मतकमहातु की ओर से पहला गोल प्रिंस पाट पिंगुवा ने किया. वहीं, दूसरा व तीसरा गोल लोपो देवगम ने किया. इसके बाद विपक्षी टीम टीएसएफ की ओर से गोल के अंतर को कम करने के लिए काफी प्रयास किया. खेल के 44वें मिनट में टीएएसफ की ओर से ब्रजमोहन सावैंया ने एक गोल किया. खेल के दौरान अभद्र व्यवहार करने पर रेफरी ने टीएसएफ के जर्सी नंबर पांच के खिलाड़ी को लाल कार्ड दिखाया. रेफरी में बबलू तियू, सुनील महतो, रंजीत सावैंया, देवन हांसदा थे. मैच की समाप्ति के बाद मैच ऑफ द मैच का पुरस्कार मतकमहातु के खिलाड़ी रोशन सावैंया को मुख्य अतिथि ने दिया. मौके पर एसएसए के पदाधिकारियों में अर्जुन बानरा, कुलचंद्र कुजूर, टीके मित्रा, जीतू बारी, मानकी कुदादा, सुबोध खंडाइत, इ हक, लव आल्डा आदि मौजूद थे.
आज का मैच :
सुपर डिवीजन मोंगरा एफसी बनाम अमला टोंला फुटबॉल क्लब चाईबासा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है