Loading election data...

उमवि इटिहासा के मैट्रिक टॉपरों को मिला सम्मान

उमवि इटिहासा के मैट्रिक टॉपरों को मिला सम्मान

By Prabhat Khabar News Desk | April 22, 2024 11:10 PM

चक्रधरपुर.

मैट्रिक परीक्षा में चक्रधरपुर प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय इटिहासा का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा. इस अवसर पर सोमवार को स्कूल में सम्मान समारोह का आयोजन कर स्कूल टॉपर कैरा बांकिया (441 अंक) को प्रधानाध्यापक अजय रजक ने सम्मानित किया. स्कूल के दूसरे टॉपर मांगू केराई (411 अंक), थर्ड टॉपर रिंकी मुखी 401 को भी सम्मानित किया गया. इसी तरह रोशनी केराई 392 अंक लाकर चौथा स्थान, बाडुंग सुंडी 389 अंक लाकर पांचवां स्थान, सरस्वती नायक 373 लाकर छठवां स्थान, रेखा लागुरी 370 अंक लाकर सातवां स्थान, जयश्री हेंब्रम 367 अंक लाकर आठवां स्थान, करिश्मा दास 361 लाकर नौवां स्थान, करीना मोदी 354 लाकर दसवां स्थान प्राप्त किया. सभी सफल प्रतिभागियों को स्कूल के शिक्षकों द्वारा सम्मानित किया गया. प्रधानाध्यापक अजय रजक ने कहा कि मैट्रिक परीक्षा में स्कूल का रिजल्ट शत प्रतिशत हुआ है. इस मौके पर बुधराम महतो, दीपमाला लियांगी, प्रिया रजनी लुगुन, परितोष महतो, उदय भानु बंसियार, जयश्री मिश्रा के अलावा अन्य शिक्षकों का अहम योगदान रहा.

Next Article

Exit mobile version