मेडिकल पीजी डिप्लोमा की परीक्षा 17 मई से

मेडिकल पीजी डिप्लोमा सत्र 2021-23 की वार्षिक परीक्षा 17 मई, 20 मई व 22 मई को होगी. परीक्षा सुबह 10 बजे से अपराह्न 1 बजे तक होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 3, 2024 11:14 PM

चाईबासा.

मेडिकल पीजी डिप्लोमा सत्र 2021-23 की वार्षिक परीक्षा 17 मई, 20 मई व 22 मई को होगी. परीक्षा सुबह 10 बजे से अपराह्न 1 बजे तक होगी. संबंधित परीक्षार्थियों को परीक्षा के निर्धारित समय से आधा घंटा पूर्व केन्द्र पर रिपोर्ट करने के लिए निर्देश दिया गया है. जमशेदपुर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज के छात्रों का परीक्षा केन्द्र करीम सिटी कॉलेज में बनाया गया है.

एमबीबीएस के सेकेंड सेमेस्टर सप्लीमेंट्री 17 से

चाईबासा. फर्स्ट प्रोफेशनल एमबीबीएस सत्र 2022- 27 द्वितीय सप्लीमेंट्री की परीक्षा की तिथि जारी कर दी गयी है. परीक्षा 17 व 31 मई को होगी. परीक्षा सुबह 10 से अपराह्न 1 बजे तक परीक्षा ली जायेगी. परीक्षार्थियाें को अपने परीक्षा केन्द्र पर निर्धारित समय से आधा घंटा पूर्व पहुंचने के लिए कहा गया है. एमजीएम मेडिकल कॉलेज के परीक्षार्थियों के लिए करीम सिटी कॉलेज में परीक्षा केन्द्र बनाया गया है.

बीएससी नर्सिंग थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा 17 मई से

चाईबासा.

बेसिक बीएससी नर्सिंग फोर्थ ईयर 2019- 23 की वार्षिक परीक्षा 17 मई, 21 मई व 28 मई को होगी. अपराह्न 2 बजे से शाम 5 बजे तक परीक्षा ली जायेगी. जमशेदपुर टीएमएच के कॉलेज ऑफ नर्सिंग के परीक्षार्थियों के लिए मिसेज केएमपीएम वाेकेशनल कॉलेज में परीक्षा केन्द्र बनाया गया है.

बीएससी नर्सिंग थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा 18 से

चाईबासा.

बेसिक बीएससी नर्सिंग थर्ड सेमेस्टर सत्र 2021-25 की परीक्षा की तिथि जारी कर दी गयी है. 18 मई व 21 मई को यह परीक्षा होगी. अपराह्न 2 से शाम 5 बजे तक परीक्षा ली जायेगी. निर्धारित समय से आधा घंटा पूर्व परीक्षार्थियों को अपने परीक्षा केन्द्र पर रिपोर्टिंग के लिए कहा गया है. टीएमएच कॉलेज ऑफ नर्सिंग व गांधी कॉलेज ऑफ नर्सिंग सरायकेला-खरसावां का परीक्षा केन्द्र मिसेज केएमपीएम वोकेशनल कॉलेज में बनाया गया है.

बीएससी नर्सिंग सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा 17 से

चाईबासा.

बेसिक बीएससी नर्सिंग के सेकेंड सेमेस्टर सत्र 2022- 26 के 2024 की परीक्षा के लिए केयू के परीक्षा विभाग द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गयी है. यह परीक्षा 17 व 20 मई को होगी. परीक्षा अपराह्न 2 से शाम 5 बजे तक होगी. टीएमएच के कॉलेज ऑफ नर्सिंग, अरका जैन यूनिवर्सिटी व रंभा कॉलेज ऑफ नर्सिंग की परीक्षा के लिए करीम सिटी कॉलेज में परीक्षा केन्द्र बनाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version