चाईबासा : सावन में गांधी मैदान में लगेगा मीना बाजार, 58.30 लाख में हुई बंदोबस्ती
आरएस इंटरप्राइजेज ने सबसे अधिक 58 लाख 30 हजार की बोली लगायी
-चेक प्रस्तुत करने के कारण ट्राइबल क्रिएशन बोली में भाग नहीं ले सका
-मंगलाहाट के दक्षिण भाग, जुबली तालाब और बड़ी बाजार की नहीं लगी बोलीसंवाददाता, चाईबासानगर परिषद अंतर्गत मंगलाहाट के दक्षिण भाग, बड़ी बाजार, गुदड़ी जुबली तालाब की बंदोबस्ती के लिए एक भी संवेदक सामने नहीं आया, वहीं गांधी मैदान में मीना बाजार लगाने के लिए 58 लाख 30 हजार रुपये की बोली लगाकर बंदोबस्ती की गयी. गांधी मैदान की बंदोबस्ती के लिए पांच संवेदक आगे आये. क्राफ्ट इंडिया, रांची के ट्राइबल क्रियेशन, कृष्णा इंटरप्राइजेज, एसआर इंटरप्राइजेज व आरएस इंटरप्राइजेज की ओर से बोली लगायी गयी. सबसे पहले आरएस इंटरप्राइजेज की ओर से मीना बाजार के लिए बोली लगायी गयी. यह डाक 39.25 लाख रुपये से शुरू की गयी. कुल 36 राउंड तक बोली लगायी गयी. बोली के क्रम में नप प्रशासक ने प्रत्येक राउंड में कम से कम 10 हजार रुपये बढ़ने को कहा. अंत में 36 राउंड के बाद गांधी मैदान 58.30 लाख रुपये में बंदोबस्त हो गया. आरएस इंटरप्राइजेज ने सबसे अधिक 58 लाख 30 हजार की बोली लगाकर बंदोबस्ती अपने नाम किया. ट्राइबल क्रिएशन की ओर से भी बोली लगाने की कोशिश की गयी, लेकिन उनकी ओर से डिमांड ड्राफ्ट प्रस्तुत नहीं किया गया. उनकी ओर से चेक प्रस्तुत किया गया था, जो मान्य नहीं था. पिछले साल 39.35 लाख रुपये में बंदोबस्ती की गयी थी.
तीन सैरातों की बंदोबस्ती के लिए नहीं पहुंचे संवेदक
इधर, जुबली तालाब, बड़ी बाजार संध्या गुदडी और मंगलाहाट के दक्षिण भाग की भी बंदोबस्ती की जानी थी, लेकिन एक भी संवेदक बंदोबस्ती के लिए के लिए नहीं पहुंचे. मौजूदा समय में मंगलाहाट के दक्षिण भाग के ठेकेदार गंगु गुप्ता है. वहीं बड़ी बाजार संध्या गुदड़ी में कोरोना काल से बाजार नहीं लग रहा है. वे सभी उर्दू लाइब्रेरी के पास सडक किनारे अपनी दुकान लगाते हैं. ऐसे में इक्का- दुक्का ही सब्जी विक्रेता बड़ी बाजार संध्या गुदड़ी में अपना उत्पाद बेचने आते हैं. नप की प्रशासक ने बताया कि मंगलाहाट के दक्षिण भाग व जुबली तालाब की बंदोबस्ती के लिए विभाग से निर्देश मांगा जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है