प्रतिनिधि, गुवा सप्लाई एवं ठेका मजदूर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर गुवा रेलवे मार्केट स्थित झारखंड मजदूर संघर्ष संघ कार्यालय में गुरुवार देर शाम बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता झारखंड मजदूर संघर्ष संघ के केंद्रीय अध्यक्ष रामा पांडेय ने की. उन्होंने मजदूरों से कहा कि गुवा सेल प्रबंधन सप्लाई व ठेका मजदूरों की विभिन्न मांगों को नजर अंदाज कर उसे वंचित कर रहा है. सप्लाई व ठेका मजदूरों की मांग सेल प्रबंधन नहीं देती है, तो सभी सप्लाई व ठेका मजदूर अपनी मांगों को छीन कर भी ले सकते हैं. ठेका मजदूरों को सेल प्रबंधन ने आश्वासन दिया था कि सभी ठेका मजदूरों का मेडिकल कार्ड बनेगा, परंतु सेल प्रबंधन ने साफ-साफ मना कर दिया कि अब ठेका मजदूरों का मेडिकल कार्ड नहीं बनेगा. एक सप्ताह के अंदर आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी. बैठक में अंतर्यामी महाकुड, किशोर सिंह, संजू गोच्छाइत, राकेश यादव, चंद्रिका खण्डाइत, कमल मोदी, टीमू गोच्छाइत, विष्णु प्रसाद, उमेश नाग, दीपक हाईबुरु आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है