निजी व सरकारी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों की बैठक 29 को

निजी व सरकारी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों की बैठक 29 को

By Prabhat Khabar News Desk | April 26, 2024 11:13 PM
an image

चक्रधरपुर.

चक्रधरपुर के सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों की बैठक 29 अप्रैल को मारवाड़ी प्लस टू हाइस्कूल में होगी. बीइइओ तपन सतपथी ने बताया कि बैठक में सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को शामिल होना है. पहली पाली की बैठक सुबह 8 से 9.30 बजे तक होगी. इसमें सीआरसी मवि रानी रसाल मंजरी, मवि टाउन हॉल, मवि इंदकाटा, मवि महुलपानी, उउवि बुढ़ीगोड़ा व उमवि सेताहाका के प्रधानाध्यापक भाग लेंगे. दूसरी पाली की बैठक 9.30 से 11 बजे तक होगी. इसमें सीआरसी मवि ऊंचाकुटी, उउवि दाड़कादा, उमवि नलीता, उमवि भरनिया, उवि रोलाडीह, मवि बनालता व उउवि इटिहासा के प्रधानाध्यापक भाग लेंगे. बीइइओ ने बताया कि जिन स्कूलों में मतदान केंद्र है, वहां के शिक्षक विहित प्रपत्र में भरकर बूथ की चाभी रखने वाले दो जिम्मेदारों का नाम व मोबाइल नंबर देंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version