चक्रधरपुर से चाईबासा तक मेमू ट्रेन चलायी जाये : संघ
ओबीसी रेलवे कर्मचारी संघ के महासचिव केएम प्रसाद ने वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक से मुलाकात की.
जमशेदपुर. चक्रधरपुर से पश्चिम सिंहभूम जिला मुख्यालय चाईबासा तक मेमू ट्रेन चलाने की मांग पर ओबीसी रेलवे कर्मचारी संघ दक्षिण पूर्व रेलवे के महासचिव कृष्ण मोहन प्रसाद ने चक्रधरपुर के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक से मुलाकात की. ओबीसी रेलवे कर्मचारी संघ दक्षिण पूर्व रेलवे, चक्रधरपुर मंडल के पदाधिकारियों ने चक्रधरपुर रेलवे मंडल के नवनियुक्त वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य चौधरी को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया. रेलवे मंडल मुख्यालय चक्रधरपुर से पश्चिम सिंहभूम मंडल मुख्यालय को रेल मार्ग से जोड़ने के लिए एक नई मेमू ट्रेन चलने की मांग की. इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य चौधरी से मिलकर संघ के महासचिव कृष्ण मोहन प्रसाद ने कहा कि माल लदान के मामले में सर्वोच्च स्थान को प्राप्त करने वाले चक्रधरपुर मंडल मुख्यालय से पश्चिम सिंहभूम के चाईबासा मुख्यालय तक के लिए कोई ट्रेन नहीं चलायी जा रही है. उक्त अवसर पर शाखा सचिव आशीष गुप्ता, अध्यक्ष जितेंद्र यादव, राहुल कुमार, विकास कुमार, आदर्श कुमार, वाणेश्वर महतो, नारायण महतो, राकेश कुमार, अशोक, मनोज कुमार, प्रदीप कुमार एवं अन्य लोग उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है