माहवारी स्वच्छता सेहतमंद जिंदगी का आधार
मनोहरपुर के बिनुआ गांव में महिलाओं ने मनाया माहवारी स्वच्छता दिवस, निकाली जागरूकता रैली, हाथ में आलता लगाकर एकता का परिचय दिया
प्रतिनिधि, मनोहरपुर ये खून नहीं मासिक धर्म का निशान है, महिलाओं की शक्ति का पहचान है, जैसे स्लोगन के साथ मनोहरपुर प्रखंड के सुदूरवर्ती बिनुआ गांव की महिलाओं ने मंगलवार को माहवारी स्वच्छता दिवस मनाया. बिनुआ गांव के अंकुवा टोला की महिलाओं ने मंगलवार को जलसहिया रेखा कुमारी के नेतृत्व में माहवारी दिवस मनाया. इस मौके पर महिलाओं ने जागरूकता रैली भी निकाली. जागरूकता रैली पीएचसी सेंटर से मुख्य सड़क तक गयी. इस क्रम में महिलाओं को माहवारी स्वच्छता के प्रति जागरूक किया. महिलाओं ने किशोरियों को माहवारी के समय उचित सावधानी बरतने की जानकारी दी. अभिभावकों से अपील की गयी कि अपनी बच्चियों को इसकी जानकारी दें. माहवारी के समय बच्चों के साथ प्यार से बात करें. इस अवसर पर महिलाओं ने हाथों में लाल रंग का आलता लगाकर एकता का परिचय दिया. मौके पर मुख्य रूप से पार्वती कोया, मालती लोहार, बुधनी सांडिल, सरस्वती कच्छप, रणदाय समद, रिया लोहार, शुरू मेलगांडी, डिकरी कच्छप, सोनाक्षी कच्छप, लक्ष्मी लोहार, सरिता कच्छप, सीता कोड़ा, राधा भूमिज, निमुनिति केरकेटा, आरती लोहार, बसंती पूर्ति, सहिया सुनीता कच्छप मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है