चाईबासा में पारा 42 डिग्री पर, गर्मी ने निकाला दम
गर्मी से राहत के लिए शीतल पेय, लस्सी व छाछ का सेवन किया. सोमवार को तापमान 43 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान.
संवाददाता, चाईबासा चाईबासा व इसके आसपास के क्षेत्रों में उमस भरी गर्मी लोगों का दम निकाल रही है. शनिवार को अधिकतम तापमान दो डिग्री सेल्सियस बढ़कर 42 डिग्री पर पहुंच गया, जबकि न्यूनतम तापमान 29 डिग्री दर्ज किया गया. इससे लोग सुबह से ही गर्मी से तर व तर होते रहे. जानकारी के अनुसार, सुबह 7 बजे से ही लोगों को तीखी धूप सताने लगी. लोग गर्मी से राहत पाने के लिए शीतल पेय, लस्सी और छाछ का सेवन करते देखे गये. वहीं, प्रचंड गर्मी की वजह से अपराह्न 12 बजे के बाद से सड़कों पर सन्नाटा पसरने लगा था. हालांकि शाम 6 बजे के बाद बाजार में चहल-पहल बढ़ गयी थी. मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों तक लोगों को गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं है. अगले दिन रविवार और सोमवार को तापमान बढ़कर 43 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है. हालांकि, मंगलवार को बारिश की संभावना जतायी रही है. इससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है