डीएवी में ग्रीन डे पर बच्चों को पर्यावरण रक्षा का दिया संदेश

गुवा के डीएवी स्कूल में शुक्रवार को हरित दिवस मनाया गया. बच्चों ने मौसमी फलों एवं सब्जियां की वेशभूषा धारण कर गीत प्रस्तुत किया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 26, 2024 11:52 PM

गुवा.

गुवा के डीएवी स्कूल में शुक्रवार को हरित दिवस मनाया गया. बच्चों ने मौसमी फलों एवं सब्जियां की वेशभूषा धारण कर गीत प्रस्तुत किया. स्कूल की प्राचार्या उषा राय ने कहा कि हरित दिवस प्रकृति और पर्यावरण के प्रति हमारे प्रेम को दर्शाता है.अपने पर्यावरण की रक्षा करनी चाहिए. हरा रंग प्रकृति, उर्वरता और समृद्धि का प्रतीक है. कार्यक्रम में नर्सरी से कक्षा द्वितीय तक के 300 बच्चे व उनके अभिभावकों को हरित दिवस की महत्ता बतायी गयी. बताया गया कि हरित दिवस उनके जीवन में एक नया परिवर्तन एवं मन में पर्यावरण के प्रति अगाध प्रेम को उत्सर्जित करेगा. बच्चों की फैंसी ड्रेस कार्यक्रम के दौरान आकर्षण का केन्द्र बना रहा. शिक्षक पीके आचार्या एवं शिक्षिका रोशन कुमारी ने कहा कि बच्चों के माध्यम से पर्यावरण रक्षा का जो संदेश दिया गया वह अनुकरणीय एवं प्रेरणादायक है. कंप्यूटर शिक्षिका ज्योति गिरि ने कहा वर्तमान परिवेश में सबको स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छ एवं पौष्टिक भोजन लेने की प्रेरणा बच्चों ने दिया. मौके पर आलोक यादव, डाॅ गजेन्द्र कुमार समेत विद्यालय के सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version