मेघाहातुबुरु को तीन, किरीबुरु को चार व गुवा प्रबंधन ने झटके पांच पुरस्कार

रांची के आरडीसीआइएस में खान पर्यावरण व खनिज संरक्षण सप्ताह आयोजित हुआ. जिसमें सेल की मेघाहातुबुरु खदान प्रबंधन ने तीन, किरीबुरु प्रबंधन ने चार व गुवा प्रबंधन ने पांच पुरस्कार जीता.

By Prabhat Khabar News Desk | April 28, 2024 11:20 PM

गुवा.

इंडियन ब्यूरो ऑफ माइंस रांची रीजन के तत्वावधान में रांची के आरडीसीआइएस सभागार में 30वां खान पर्यावरण व खनिज संरक्षण सप्ताह (2022-23) आयोजित हुआ. जिसकी अध्यक्षता इस्टर्न रीजन कोलकाता आइबीएम के कन्ट्रोलर ऑफ माइंस शैलेन्द्र कुमार ने की. इस दौरान सेल की मेघाहातुबुरु खदान प्रबंधन ने तीन, किरीबुरु प्रबंधन ने चार व गुवा प्रबंधन ने पांच पुरस्कार जीता. जानकारी के अनुसार, मेघाहातुबुरु को प्राप्त पुरस्कारों में वनरोपण व पर्यावरण निगरानी में प्रथम पुरस्कार और समग्र प्रदर्शन में द्वितीय पुरस्कार शामिल हैं. वहीं, गुवा प्रबंधन को प्रचार और प्रसार में प्रथम, खनिज संरक्षण एवं खनिज लाभकारीकरण में द्वितीय, ओवरऑल में तृतीय व टोपेलोरे लीज में भागीदारी पुरस्कार मिला है. किरीबुरु खदान प्रबंधन को पुनर्ग्रहण व पुनर्वास में प्रथम पुरस्कार, सतत विकास, पर्यावरण निगरानी व स्टॉल में द्वितीय पुरस्कार मिला है. कार्यक्रम में किरीबुरु के सीजीएम कमलेश राय, महाप्रबंधक राम सिंह, मेघाहातुबुरु के महाप्रबंधक एसके सिंह, अवधेश कुमार, संदीप भारद्वाज, प्रवीण कुमार, डाॅ मनोज कुमार, निशांत, ममता मुर्मू, रिषभ कुमार आदि सेल अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version