11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंत्री जी! कंपनी 15 साल पुराने वाहनों को अनुमति नहीं दे रही, निदान करें

गुवा : माइनिंग एरिया ट्रक ओनर एसोसिएशन ने मंत्री दीपक बिरुवा काे सौंपा ज्ञापन

प्रतिनिधि, गुवा

माइनिंग एरिया ट्रक ओनर एसोसिएशन बड़ाजामदा के अध्यक्ष अरविन्द चौरसिया के नेतृत्व में हाइवा वाहन मालिकों का एक शिष्टमंडल मंगलवार को अपनी समस्याओं को लेकर परिवहन मंत्री दीपक बिरुवा से मिला. इस संबंध में चौरसिया ने बताया कि मंत्री दीपक से हाइवा मालिकों द्वारा टाटा स्टील की विजय-टू लौह अयस्क खदान प्रबंधन से संबंधित समस्या की जानकारी दी गयी है. उक्त खदान प्रबंधन द्वारा 30 जून तक अपने खदान के अंदर 15 साल पुराने हाइवा को चलाने की अनुमति दी थी. उसके बाद एक जून से वह न तो फॉरेस्ट परमिशन के लिए वन विभाग के पास कागज भेज रहा है और न ही खदान में चलने की अनुमति दे रहा है. जब परिवहन विभाग व सरकार 15 साल पुरानी वाहनों का परमिट, इंश्योरेंस, फिटनेस आदि सब कर रही है, तो कंपनी अपने यहां 15 साल पुरानी वाहनों को चलाने से मना क्यों कर रही है. उक्त खदान में 30-40 ऐसे वाहन हैं, जिसे माल ढुलाई कार्य से वंचित करने से उसके मालिकों के सामने बेरोजगारी व भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है.

खदान में चलते हैं 300 हाइवा, मंत्री ने दिया आश्वासन

चौरसिया ने कहा कि पूरे लौहांचल व सारंडा क्षेत्र में एकमात्र यह खदान टाटा स्टील का खदान है, जहां लगभग 300 हाइवा चल रहे हैं. दिनभर में एक ट्रिप ढुलाई ही एक वाहन कर पाता है. इससे वह चालक, खलासी व मेंटेनेंस खर्च भी बहुत मुश्किल से निकाल पाता हैं. बरसात में स्थिति और बुरी हो जायेगी. उन्होंने कहा कि मंत्री दीपक बिरुवा ने आश्वासन दिया है कि वह 4 जुलाई को टाटा स्टील के उच्च अधिकारी अतुल भटनागर को बुलाकर वार्ता करेंगे और वह सुनिश्चित करायेंगे कि जब तक क्षेत्र में कोई अन्य दूसरा खदान नहीं खुल जाता है, तब तक 15 साल पुरानी वाहनों को अपने खदान में वह चलाने दें, ताकि उसके मालिकों के परिवार के सामने बेरोजगारी की स्थिति उत्पन्न नहीं हो. मौके पर प्रेम अवस्थी, अतुल मिश्रा, रीमु बहादुर, रुपा खान, मनोज साहू, बसंत गुप्ता, हंसु अग्रवाल, ए पांडेय, गौरव दत्ता, छोटन दा, अशोक सिन्हा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें