चक्रधरपुर. चक्रधरपुर-चाईबासा एनएच-75(ई) सड़क मार्ग से युवक को अपहरण व उसके साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. घटना टोकलो थाना क्षेत्र के जंगल में घटी है. अपहरण और मारपीट के शिकार युवक का नाम विक्की खान है. वह ओडिशा के क्योंझर जिला के जोड़ा का रहने वाला है. विक्की खान का प्राथमिक इलाज चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में करने के बाद चिकित्सकों ने उसे चाईबासा रेफर कर दिया है. विक्की खान ने बताया कि वह जोड़ा से चक्रधरपुर के बांग्लाटांड़ अपनी नानी के घर किसी काम से आ रहा था. इसी दौरान चक्रधरपुर चाईबासा एनएच-75 (ई) के बोड़दा पुल के पास छह युवकों ने उसे घेर लिया और उसका अपहरण कर लिया. इसके बाद युवकों ने विक्की खान को टोकलो थाना क्षेत्र के जंगलों में ले गये. जहां युवकों ने मिलकर विक्की खान से मारपीट की. इसके बाद उसके पास रखे 5000 रुपये लूट लिये. युवकों ने विक्की खान को अधमरा कर घटनास्थल पर छोड़कर भाग गये. रात भर विक्की खान बेहोशी के हालात में घटनास्थल पर पड़ा रहा. शनिवार की सुबह होश आने पर किसी तरह विक्की टोकलो थाना पहुंचा. इसके बाद टोकलो थाना के प्रभारी परमेश्वर उरांव ने घायल को इलाज के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया.
घटना की जांच में जुटी पुलिस
विक्की के साथ मारपीट करने वाले युवक कौन थे और उनके इस अपहरण और मारपीट के पीछे मुख्य उद्देश्य क्या था. यह अब तक पता नहीं चल पाया है. इस संबंध में टोकलो थाना प्रभारी परमेश्वर उरांव ने कहा कि थाना क्षेत्र में एक युवक घायलावस्था में पड़ा था. सूचना मिलने के बाद घायल युवक को इलाज के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती किया गया. साथ ही युवक के परिजनों को भी घटना के संबंध में सूचित कर दिया गया है. कहा कि युवक के इलाज के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है