चाईबासा : आठवीं बोर्ड में नपा बांग्ला मवि के 17 बच्चे ग्रेड ए से उत्तीर्ण

आदर्श नगरपालिका बांग्ला मध्य विद्यालय का परिणाम 96 फीसदी रहा.

By Prabhat Khabar News Desk | May 28, 2024 11:27 PM

चाईबासा. जैक बोर्ड ने मंगलवार को आठवीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित किया. इसमें चाईबासा के अमला टोला वार्ड संख्या 19 स्थित आदर्श नगरपालिका बांग्ला मध्य विद्यालय का परिणाम 96 फीसदी रहा. प्रधानाध्यापक असीम कुमार सिंह ने बताया कि स्कूल के 79 बच्चों में 76 उत्तीर्ण रहे. 17 बच्चों ने 80% से अधिक अंक हासिल कर ए ग्रेड प्राप्त किया. अपराजिता सिंकु व अंजलि गोप ने सभी विषयों में 80% से अधिक अंक हासिल किया. अपराजिता ने पीएम श्री जिला स्कूल द्वारा नवम वर्ग के लिए हुई प्रवेश परीक्षा में तीसरा स्थान प्राप्त किया.

इन बच्चों मिला ए ग्रेड : अपराजिता सिंकु, अंजलि गोप, चितरंजन कोड़ा, सुदीप पैड़ा, जयराम विरुवा, शिव शंकर सवैयां, सुशीला देवगम, जाह्नवी जामुदा, सविता गोप, लक्ष्मी हेस्सा, आर्यन शर्मा, सुचित्रा पैड़ा, ओम प्रकाश महतो, नेहा बोदरा, सुरजो सिंह सरदार, अतुल दास एवं तुलसी तियु शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version