22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाईबासा : अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण दिवस से पूर्व 5000 पौधरोपण का लक्ष्य

प्राधिकार के कार्यों के मूल्यांकन की मासिक बैठक में डालसा सचिव ने दिया निर्देश

प्रतिनिधि, चाईबासा

विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव राजीव कुमार सिंह ने अपने कार्यालय कक्ष में प्राधिकार के कार्यों के मूल्यांकन के लिए मासिक बैठक की. उन्होंने अर्ध विधिक स्वयंसेवकों के द्वारा किये गये कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने अर्ध विधिक स्वयंसेवकों को समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचने का निर्देश दिया और असहाय और जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए सदैव तत्पर रहने को प्रेरित किया. उन्होंने बताया कि 5 जून को अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण दिवस से पूर्व 5000 पौधरोपण का लक्ष्य लिया गया है, इसके लिए अभियान आरंभ कर दिया गया है. इसके साथ ही उन्होंने झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा नशे के उन्मूलन और अवैध तस्करी के विरुद्ध प्रेषित स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसडूयूर (एसओपी) के बारे में भी चर्चा की.

नशा स्थल को चिह्नित करें

उन्होंने बताया कि प्रत्येक वर्ष 26 जून को अंतरराष्ट्रीय नशा उन्मूलन व अवैध तस्करी के विरुद्ध विशेष रूप से कार्यक्रम आयोजित कर जागरूकता फैलाने का निर्णय हुआ है. गांव-गांव में अवैध तस्करी और नशे के विरुद्ध आंदोलन चलाकर लोगों को उसके बारे में बताने का कार्य किया जाना है. वैसे स्थानों को चिन्हित कर कार्रवाई करनी है, जहां नशे का सेवन किया जाता है. बैठक में प्राधिकार सदस्य विकास दोदराजका, सहायक खगेंद्र महतो, अमित कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें