Chaibasa News : डेंगू से चाईबासा के युवक की गयी जान

पश्चिमी सिंहभूम. बरसात में मच्छरों का प्रकोप बढ़ने से फैलता है डेंगू, लापरवाही ले सकती है जान

By Prabhat Khabar News Desk | September 10, 2024 11:47 PM
an image

अमलाटोला के युवक का जमशेदपुर के एमजीएम में चल रहा था इलाज

संवाददाता, चाईबासा

कोल्हान प्रमंडल का मुख्यालय चाईबासा में डेंगू के मरीजों की बढ़ती संख्या ने स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ा दी है. शहर के अमलाटोला निवासी कृष्ण कुमार (28) की डेंगू के कारण मौत हो गयी. उसका इलाज जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में चल रहा था, जहां मंगलवार को उसने दम तोड़ दिया.

जानकारी के अनुसार, युवक को कुछ दिन पहले मलेरिया हो गया था. मलेरिया के इलाज के बाद वह ठीक हो गया था. कुछ दिनों बाद उसे बुखार व शरीर में कमजोरी बढ़ गयी. जांच के क्रम में डेंगू पाया गया. उसे दो दिन पूर्व इलाज के लिए जमशेदपुर ले जाया गया.

864 की जांच हुई, 33 में डेंगू की पुष्टि

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, चाईबासा शहर में अप्रैल, 2024 से अबतक कुल 864 लोगों की डेंगू जांच की गयी है. इनमें 33 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है. हालांकि, भारी संख्या में लोगों ने निजी क्लिनिक व पैथो लैब में जांच करायी है. ऐसे लोगों ने अपने स्तर से जमशेदपुर व ओडिशा में जाकर इलाज कराया है.

अमलाटोला, नीमडीह मोहल्ले में अधिक मरीज

जानकारी के अनुसार, चाईबासा शहर के अमलाटोला, नीमडीह, टुंगरी, बड़ीबाजार, गांधीटोला व स्टेशन रोड में डेंगू के ज्यादा मामले आये हैं. मरीज डॉक्टर की सलाह पर दवा के साथ पपीता का पत्ता, डाभ पानी, कीवी फल, किनू व मौसम्मी का सेवन कर रहे हैं. उक्त फलों की मांग बाजार में बढ़ गयी है.

पिछले साल 89 मरीज मिले थे

ज्ञात हो कि वर्ष 2023 में 89 लोग डेंगू की चपेट आये थे. सरकारी जांच में 83 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई थी. चक्रधरपुर में 22, मनोहरपुर 2 तथा बड़ाजामदा व झींकपानी में 1-1 मरीज मिले थे. हर साल बरसात के बाद डेंगू के मरीज मिल रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version