चाईबासा. सदर थाना अंतर्गत गाड़ीखाना मोहल्ला में मछली बनाने को लेकर हुए विवाद में एक शादीशुदा महिला गुस्से में आकर फिनाइल पीकर आत्महत्या का प्रयास की. तबीयत बिगड़ने पर पड़ोसियों ने महिला को उपचार कराने के लिए सदर अस्पताल लाया. जहां चिकित्सक उपचार कर रहे हैं. लोगों ने बताया कि महिला चुनकी कारवा एक बच्चे की मां है. सास ने बताया कि दिन में अपने पति से बहू ने मछली मंगवायी. महिला ने अपने पति से मछली बनाने को कहा. इसी में दोनों के बीच विवाद हो गया. गुस्से में आकर महिला ने घर में रखी फिनाइल पी ली. सास ने बताया कि घर में वे दोनों पति-पत्नी थे. बाकी सदस्य अपने-अपने काम पर चले गये थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है