10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्राॅस कंट्री दौड़ : पुरुष वर्ग में नारायण व महिला में दिलकी अव्वल

चाईबासा : अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक दिवस पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन

क्राॅस कंट्री रेस, रग्बी, ताइक्वांडो, बैडमिंटन एवं वॉलीबाॅल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

प्रतिनिधि, चाईबासा

चाईबासा में जिला प्रशासन व जिला ओलिंपिक संघ की ओर से विश्व ओलिंपिक दिवस पर क्राॅस कंट्री रेस, रग्बी, ताइक्वांडो, बैडमिंटन एवं वॉलीबाॅल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. क्राॅस कंट्री प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला खेल पदाधिकारी रूपा रानी तिर्की, ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष नितिन प्रकाश, उपाध्यक्ष नीरज संदवार, महासचिव अजय कुमार नायक एवं संयुक्त सचिव पंकज चिरानियां ने संयुक्त रूप से झंडा दिखाकर किया गया. इस दौरान क्रॉस कंट्री दौड़ बिरसा मुंडा इंडोर स्टेडियम परिसर से शुरू होकर पुलिस लाइन, चर्च रोड, गांधी टोला, मधु बाजार, शहीद पार्क चौक होते हुए पुनः इंडोर स्टेडियम परिसर पहुंच कर समाप्त हुआ. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मंत्री दीपक बिरुवा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में उपायुक्त कुलदीप चौधरी उपस्थित थे.

ताइक्वांडो : 45 केजी बालक में अर्जुन गागराई व 48 केजी बालक में सोनल कुमार प्रथम

क्रॉस कंट्री दौड़ के बालक वर्ग में नारायण बिरुवा (मंझारी) प्रथम, सन्नी कोड़ाह (सोनुवा) द्वितीय, आकाश लागुरी (टोंटो) तृतीय एवं बालिक वर्ग में दिलकी पाड़ेया (सदर) प्रथम, त्रिपुरा प्रधान (चक्रधरपुर) द्वितीय और लक्ष्मी पिंगुवा (कुमारडुंगी) ने तृतीय स्थान पर रहीं. रग्बी में बालक वर्ग में रग्बी ए टीम विजेता व रग्बी बी टीम उपविजेता रही. ताइक्वांडो प्रतियोगिता में 45 केजी बालक वर्ग में अर्जुन गागराई, नंदलाल चातर, चंदन महतो, महेश जोंको व 48 केजी बालक वर्ग में सोनल कुमार, अरजीत सावन, सोनित कुमार, मोहित कुमार एवं 46 केजी बालिका वर्ग में प्रतीक्षा भारती, अनुप्रिया बोदरा, अदिति सावैयां, निशा बिरुवा और 49 केजी बालिका वर्ग में अनुष्का मुंडरी, यना सोय, कोमल सालुजा, सरस्वती आल्डा ने क्रमशः स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक हासिल किया. वहीं दूसरी ओर, बंदगांव में हाॅकी एवं कुमारडुंगी में तीरंदाजी की प्रतियोगिता का आयोजन हुआ.

खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर रहा संघ : डीसी

उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने ओलिंपिक संघ के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि ओलिंपिक संघ सभी खेल के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर रही है. यथासंभव मदद एवं प्रोत्साहन करते रहेंगे.

खेल उपलब्धियों में लगातार हो रही वृद्धि : नितिन

जिला ओलिंपिक संघ अध्यक्ष नितिन प्रकाश ने कहा कि खेल उपलब्धियों में लगातार वृद्धि हुई है. पिछले वर्ष राज्य, राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विभिन्न खेलों के 200 खिलाड़ियों एवं कोच को सम्मानित किया गया था. इस वर्ष भी विभिन्न खेलों के 270 खिलाड़ियों एवं कोच को सम्मानित किया गया. अतिथियों ने विजेत खिलाड़ियों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. आयोजन को सफल बनाने में पिंटू अग्रवाल, मुकेश मोदी, दीपक पासवान, अर्जुन बानरा, कश्मीर कान्डेयांग, पंकज सिंह, अनुराग शर्मा, शांतनु महतो, विजय सिंह बाड़ा, अर्जुन महाकुड़, प्रीति महतो, संजीव कुमार बाहंदा, लखींद्र पाल, गुरुचरण कुदादा, बैगो पुरती, मुकुंद बानरा, दामोदर जामुदा का सहयोग रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें