Naxal Encounter: झारखंड में 10 लाख के इनामी जोनल कमांडर समेत 4 नक्सली मुठभेड़ में ढेर, 2 गिरफ्तार
Naxal Encounter: पश्चिमी सिंहभूम के गुवा थाना क्षेत्र के लिपुंगा में सुरक्षा बलों ने 10 लाख के इनामी जोनल कमांडर समेत 4 नक्सलियों को मुठभेड़ में ढेर कर दिया.
Naxal Encounter|चाईबासा, सुनील, राधेश सिंह : झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम में सुरक्षा बलों ने 10 लाख रुपए के इनामी जोनल कमांडर समेत 4 नक्सलियों को मार गिराया है. एक सबजोनल कमांडर और एक एरिया कमांडर के साथ-साथ एक महिला नक्सली को भी मार गिराया. एक महिला नक्सली समेत 2 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. पश्चिमी सिंहभूम के गुवा थाना क्षेत्र के लिपुंगा में नक्सलियों के साथ सुरक्षा बलों की मुठभेड़ हुई.
पश्चिमी सिंहभूम के एसपी ने की नक्सली मुठभेड़ की पुष्टि
पश्चिमी सिंहभूम के पुलिस अधीक्षक (एसपी) आशुतोष शेखर ने मुठभेड़ और नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि की है. उन्होंने कहा है कि जिले के गुवा थाना क्षेत्र स्थित जंगल में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच सोमवार (17 जून) को सुबह-सुबह मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में नक्सलियों को भारी नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में 4 नक्सलियों को मार गिराया है.
नक्सलियों के शवों के पास मिले हथियार, नक्सल साहित्य
एसपी ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से नक्सलियों के शवों के पास से हथियार और अन्य नक्सली सामग्री बरामद की गई है. जानकारी के मुताबिक, इलाके में सुरक्षा बल सर्च ऑपरेशन चला रहे थे. इसी दौरान घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी. सुरक्षा बलों ने भी तत्काल मोर्चा संभाला और जवाबी फायरिंग शुरू कर दी. जवानों की जवाबी कार्रवाई में 4 नक्सली ढेर हो गए.
मुठभेड़ के बाद पूरे इलाके में शुरू हुआ सर्च ऑपरेशन
एसपी ने बताया कि मुठभेड़ के बाद से पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि कुछ नक्सलियों को गोली लगने की भी सूचना है. उन्होंने कहा कि मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों में एक जोनल कमांडर, एक सबजोनल कमांडर, एक एरिया कमांडर और एक महिला नक्सली शामिल है. 2 नक्सलियों के घायल होने की भी खबर है. घायल नक्सलियों में एक एरिया कमांडर और एक हार्डकोर महिला नक्सली शामिल है.
मारे गए नक्सलियों में 3 पर सरकार ने घोषित किए थे इनाम
मारे गए नक्सलियों की पहचान जोनल कमांडर सिंगराई उर्फ मनोज, सबजोनल कमांडर कांडे होनहागा उर्फ दिरशुम, एरिया कमांडर सूर्या उर्फ मुंडा देवगम और महिला नक्सली कैडर जुनगा पुर्ति उर्फ मारला के रूप में हुई है. मारला को छोड़कर सभी मारे गए नक्सलियों पर पुलिस ने इनाम की घोषणा कर रखी है. सिंगराई उर्फ मनोज पर 10 लाख रुपए का इनाम घोषित है जबकि कांडे और सूर्या पर क्रमश: 5 लाख और 2 लाख रुपए के इनामी नक्सली थे.
2 लाख के इनामी पांडू हांसदा को सुरक्षा बलों ने किया गिरफ्तार
गिरफ्तार किए गए दो नक्सलियों की पहचान टाइगर उर्फ पांडू हांसदा और बातरी देवगम के रूप में हुई है. पांडू हांसदा 2 लाख रुपए का इनामी एरिया कमांडर है. वहीं बातरी देवी महिला नक्सली है. बता दें कि मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों को नक्सलियों के पास से कई बंदूकें और भारी संख्या में कारतूस भी मिला.
इसे भी पढ़ें
पश्चिमी सिंहभूम में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, भाकपा माओवादी एरिया कमांडर ढेर
झारखंड : झुमरा पहाड़ के जंगल में दूसरे दिन भी पुलिस-नक्सली मुठभेड़, दोनों ओर से ताबड़तोड़ फायरिंग