18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में पुलिस पर हमले की नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, सुरंग से 21 आईईडी बम बरामद

Naxal News: झारखंड के चाईबासा के कराईकेला के जंगल में सुरक्षाबलों को उड़ाने के लिए सुरंग में आईईडी बम लगाए गए थे. सुरक्षाबलों ने इनकी साजिश नाकाम कर दी. 21 आईईडी बम बरामद किए गए हैं.

Naxal News: चाईबासा-झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के कराईकेला के सेरेंगदा गांव के पास जंगल में मंगलवार को सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चलाया. अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने 21 आईईडी बम बरामद किया. मौके पर ही बम निरोधक दस्ते ने सुरंग में लगे आईईडी बम को नष्ट कर दिया. नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए सुरंग में आईईडी बम लगाया था. पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि सुरंग से 2 केजी के 12 और एक केजी के 9 आईईडी बम के साथ जिलेटिन के 55 स्टिक भी बरामद किए गए हैं.

मिसिर बेसरा, अनमोल और मोछू सक्रिय


एसपी ने बताया कि प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछू, अनल, असीम मंडल, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन अपने दस्ते के साथ कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील हैं. इसे लेकर जिला पुलिस, कोबरा 209, 203 बटालियन, 205 बटालियन, झारखंड जगुआर एवं सीआरपीएफ के 60 बटालियन, 197 बटालियन, 157 बटालियन, 174 बटालियन, 193 बटालियन, 134 बटालियन, 26 बटालियन और 11 बटालियन की टीमें संयुक्त दल गठित कर लगातार अभियान चला रही हैं. पुलिस को यह सफलता इसी अभियान के क्रम में मिली है.

नौ दिनों पूर्व टोंटो में छह तीर बम मिले थे


10 जनवरी से गोइलकेरा के कुइड़ा, छोटा कुइड़ा, मारादिरी, मेरालगड़ा, हाथीबुरू, तिलायबेड़ा, बोयपाइसांग, कटम्बा, बायहातु, बोरोय, लेमसाडीह के सीमावर्ती क्षेत्र के अलावा टोंटो थाना क्षेत्र के हुसिपी, राजाबासा, तुम्बाहाका, रेगड़ा, पाटातोरब, गोबुरू, लुइया गांव के सीमावर्ती क्षेत्र में सर्च अभियान शुरू किया गया था. अभियान में टोंटों के तुम्बाहाका और बगान गुलगुलदा के बीच में जंगल में 12 जनवरी को सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए नक्सलियों ने छह तीर बम लगाये थे, जिसे बम निरोधक दस्ते ने नष्ट कर दिया था.

ये भी पढ़ें: तमिलनाडु में हुआ प्यार, बोकारो में मार डाला, चार माह की गर्भवती लक्ष्मी की प्रेमी ने ही क्यों ले ली जान?

ये भी पढ़ें: Jharkhand Cabinet Meeting: हेमंत सोरेन कैबिनेट की 18 प्रस्तावों पर मुहर, राज्यकर्मियों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना को स्वीकृति

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें