चाईबासा : नक्सली बुधराम मुंडा के शव का हुआ पोस्टमार्टम, नहीं पहुंचे परिजन

डीसी ने तीन सदस्यीय टीम व मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की थी. सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में गुरुवार को मारा गया था नक्सली बुधराम मुंडा.

By Prabhat Khabar News Desk | May 24, 2024 11:16 PM

प्रतिनिधि, चाईबासा

पश्चिमी सिंहभूम जिले के करायकेला थाना क्षेत्र में बलियाडीह और नवादा गांव के जंगल में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में नक्सली बुधराम मुंडा मारा गया. नक्सली के शव का पोस्टमार्टम शुक्रवार को सदर अस्पताल चाईबासा में किया गया. पुलिस ने बताया कि शव लेने कोई परिजन नहीं पहुंचा है. जानकारी के अनुसार, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गुरुवार देर रात को सदर अस्पताल लाया था. उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने पोस्टमार्टम के लिए शुक्रवार को तीन सदस्यीय चिकित्सकों की टीम व एक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया था. मजिस्ट्रेट चक्रधरपुर के अंचलाधिकारी (सीओ) की देखरेख में सदर अस्पताल की तीन सदस्यीय चिकित्सकीय टीम ने शव का पोस्टमार्टम किया. टीम में इएनटी के डॉ दीपक कुमार सिन्हा, सर्जन डॉ बरियल मार्डी व डॉ प्रिंस पिंगुवा थे. मौके पर प्रशिक्षु आइपीएस अमित आनंद, सदर थाना प्रभारी तरुण कुमार समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

शव को शीतगृह में रख परिजनों का हो रहा इंतजार

गौरतलब हो कि नक्सली बुधराम मुंडा (27 वर्ष) खूंटी जिला के अड़की थाना क्षेत्र के चारीसियूद हेम्ब्रम गांव का रहने वाला था. उसके पिता का नाम असमी मुंडा है. हालांकि उसका शव लेने परिजन चाईबासा नहीं पहुंचे. गांव का कोई व्यक्ति भी नहीं पहुंचा. उसके शव को शीत गृह में रखकर परिजनों के आने का इंतजार किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version