नक्सलियों ने सड़क पर पेड़ काटकर मार्ग अवरुद्ध किया, फिर भी रिकॉर्ड मतदान

सारंडा के छोटानागरा थाना क्षेत्र के हतनाबुरु और मरांगपोंगा के बीच माओवादियों ने सड़क पर बैनर और दो जगहों पर पेड़ गिराकर मतदान को प्रभावित करने का प्रयास किया

By Prabhat Khabar News Desk | May 13, 2024 11:41 PM
an image

मनोहरपुर. सारंडा के छोटानागरा थाना क्षेत्र के हतनाबुरु और मरांगपोंगा के बीच माओवादियों ने सड़क पर बैनर और दो जगहों पर पेड़ गिराकर मतदान को प्रभावित करने का प्रयास किया. इस घटना से क्षेत्र के लोगों में दहशत फैल गयी. पेड़ गिरने से उक्त मार्ग पर आवागमन ठप हो गया. वहां से बाइक पार करना भी मुश्किल था. इसके बाद भी लोगों ने भयमुक्त होकर मतदान किया. लोगों ने बेखौफ होकर मतदान किया. प्रशासनिक जानकारी के मुताबिक मारनपोंगा में वोट प्रतिशत 59.26 रहा. सारंडा क्षेत्र की बात करें तो दीघा में 63.9 प्रतिशत, तिरिलपोसी – 60.62 प्रतिशत, सागजुड़ी में 68.02, रावंगदा – 64.93 प्रतिशत, लाइलोर 72.65 प्रतिशत, सोनापी में 79.40 प्रतिशत, छोटानागरा – 71.28 प्रतिशत, चिरिया में 55.98 प्रतिशत, कासियापेचा में 57.92 प्रतिशत, बच्चोमगुटु में 84.38 प्रतिशत, बिटकिलसोय में 39.85 प्रतिशत, दोदारी में 64.85 प्रतिशत, रावांगदा में 64.96 प्रतिशत, जामकुंडिया में 64.95 प्रतिशत, थोलकोबाद में 55 प्रतिशत, टिमरा – 67.69 प्रतिशत, तेतलीघाट – 71.07 प्रतिशत, मारंगपोंगा में 59.26 प्रतिशत मतदान हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version