Loading election data...

नक्सलियों ने पोस्टरबाजी कर चुनाव का किया विरोध

नक्सलियों ने मनोहरपुर के बारंगा, उरकिया, मनीपुर, मेदासाई, पाथरबासा आदि गांव में पोस्टरबाजी की है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 9, 2024 11:25 PM
an image

मनोहरपुर. चुनाव से ठीक चार दिन पहले मनोहरपुर प्रखंड के विभिन्न गांवों में माओवादियों ने बैनर-पोस्टर टांगकर दहशत फैलाने की कोशिश की है. खबर मिलते ही पुलिस ने बैनर और पोस्टरों को जब्त कर लिया है. जानकारी के मुताबिक माओवादियों ने प्रखंड के बारंगा, उरकिया, मनीपुर, मेदासाई, पाथरबासा, कमारबेड़ा में बैनर टांगे हैं. इन गांवों में पोस्टर भी साटे हैं. इसके अलावा कुछ जगहों पर बुकलेट भी रखे गये हैं. बैनर में लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने, नव जनसत्ता निर्माण के पथ पर आगे बढ़ने, हिंदुत्व के खतरे से देश को बचाने, फर्जी 18वीं लोकसभा का बहिष्कार करने जैसी बातों का उल्लेख किया गया है. प्रखंड के छोटानागरा थाना के दिकुपोंगा स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय के बरामदे की दीवार पर लेखन किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version