Loading election data...

टाटानगर स्टेशन के नए निदेशक ने पदभार संभाला

दो माह से खाली था पद

By Prabhat Khabar News Desk | April 27, 2024 11:12 PM

जमशेदपुर.

टाटानगर रेलवे स्टेशन के नए निदेशक एएलराव ने शनिवार को पदभार ग्रहण किया. यह पद दो महीने से खाली था. उन्होंने पदभार ग्रहण करने के बाद कहा कि टाटानगर स्टेशन में यात्री सुविधा और ट्रेनों को समय से चलाना ही पहली प्राथमिकता होगी. इसके अलावा स्टेशन की साफ-सफाई और यात्री सुरक्षा में सभी विभागों के साथ मिलकर काम किया जाएगा. इस दौरान स्टेशन के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. शुक्रवार को एएल राव चक्रधरपुर से उत्कल एक्सप्रेस पर सवार होकर टाटानगर पहुंचे जहां उन्होंने पदभार ग्रहण किया. इस दौरान उन्होंने स्टेशन के अधिकारियों के साथ एक बैठक कर स्टेशन में नागरिक सुविधाओं के बारे में जानकारियां ली. दो माह पूर्व रेलवे ने कई अधिकारियों का तबादला कर दिया था. टाटानगर स्टेशन के पूर्व निदेशक रघुवंश कुमार के तबादले के बाद से ही पद रिक्त था. निदेशक के स्वागत में स्टेशन अधीक्षक ओपी शर्मा, वाणिज्य उपाधीक्षक सुनील सिंह, सीआई शशि कुमार, सीएचआई महाराज महतो, कैटरिंग इंस्पेक्टर राकेश कुमार और बुकिंग सुपरवाईजर नवीन अंबष्ठ मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version