चक्रधरपुर.
चक्रधरपुर में एक बार फिर से ममता शर्मसार हुई है. केरा पंचायत के कृष्णापुर गांव की पुलिया के पास ग्रामीणों ने एक नवजात बच्चे को बरामद किया. बच्चे को गांव के तपन कैवर्त ने अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया. यहां चिकित्सकों ने जांच के बाद बच्चे को स्वस्थ बताया. जानकारी के मुताबिक तपन कैवर्त मछली पकड़ने तालाब की ओर जा रहा था. इसी दौरान वह कृष्णापुर जाने वाली पुलिया के पास बच्चे के रोने की आवाज सुनी. पास जाकर देखा तो बच्चे को चीटियां काट रही थी. उसने इसकी सूचना सामाजिक कार्यकर्ता अभिजीत भट्टाचार्य को दी. अभिजीत और तपन बच्चे को लेकर चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल पहुंचे. चिकित्सकों ने बच्चे की जांच की. चीटियों के काटने से बच्चे के शरीर पर कई जगहों पर जख्म बन गये थे. चिकित्सकों ने बच्चे के जख्मों को साफ कर उसे ऑब्जर्वेशन में रख दिया है. नवजात बच्चा मिलने से लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं. लोग उस मां को कोस रहे हैं जिसने बच्चे को जन्म देकर पुलिया में लाकर डाल दिया. स्थानीय लोगों ने बच्चे की मां की पहचान कर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है