25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम में NIA का छापा, टेरर फंडिंग मामले में हो रही है कार्रवाई

पश्चिमी सिंहभूम जिले में एनआईए की छापेमारी चल रही है. मनोहरपुर में राष्ट्रीय सुरक्षा जांच एजेंसी (NIA ) की टीम पहुंची है.

चाईबासा : झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में एनआईए की टीम ने टेरर फंडिंग मामले में बड़ी कार्रवाई की है. राष्ट्रीय सुरक्षा जांच एजेंसी यानी कि एनआईए गुरुवार सुबह मनोहरपुर पहुंची और जोगेश्वर भट्ठा में छापेमारी कर रही है. बताया जाता है कि जांच एजेंसी भाकपा माओवादी नक्सली संगठन से जुड़े फंडिंग व पूर्व विधायक गुरु चरण नायक पर हुए नक्सली हमला लेकर जांच के लिए पहुंची है. हालांकि, पुलिस पदाधिकारियों ने इस संबंध में कुछ भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.

एनआईए की टीम है एक्टिव

बता दें कि बीते कई दिनों से एनआईए की टीम झारखंड में बेहद एक्टिव है और टेरर फंडिंग समेत कई मामलों की जांच कर रही है. कुछ दिन पहले भी राष्ट्रीय जांच एजेंसी की टीम ने पश्चिम सिंहभूम के कई ठिकानों पर छापा मारा था. इस दौरान कई नक्सली गिरफ्तार हुए थे. उनके ठिकानों से जरूरी दस्तावेज और उपकरण बरामद हुए थे.

Untitled Design 3 4
झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम में nia का छापा, टेरर फंडिंग मामले में हो रही है कार्रवाई 2

पूर्व विधायक गुरुचरण नायक मामले पर लगातार छानबीन कर रही एनआईए

भाजपा के पूर्व विधायक गुरुचरण नायक पर कुछ साल पहले नक्सलियों ने हमला कर दिया था. ये हमला उस वक्त हुआ था जब वे पश्चिमी सिंहभूम जिले के एक समारोह में शिरकत पहुंचे थे. उस वक्त उन्होंने किसी तरह अपनी जान बचाई थी. लेकिन नक्सलियों ने उनके दो अंगरक्षकों की हत्या कर दी थी. जबकि एक ने घायल अवस्था में भागकर अपनी जान बचाई थी. इस मामले में एनआईए की टीम लगातार छानबीन कर रही है.

गुरुचरण नायक पर हुए हमले को लेकर दर्ज हो चुकी है प्राथमिकी

पूर्व विधायक गुरुचरण नायक पर हुए हमला मामले में एआईए ने मिसिर बेसरा समेत कई नक्सलियों पर प्राथमिकी दर्ज कर चुकी है. इस मामले की जांच में एआईए ने पाया था कि उन पर हमले की योजना सुनियोजित थी. जांच के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने तीन आरोपियों को लेकर पूछताछ भी की थी.

Also Read: NIA की गिरिडीह में रेड, नक्सलियों के चार ठिकानों पर छापेमारी, हिरासत में लेकर दर्जनभर लोगों से पूछताछ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें