चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिला शतरंज संघ की ओर से शतरंज समर कैंप के नौंवे दिन इंटरनेशनल मास्टर नीरज कुमार मिश्रा ने जिला के उभरते हुए खिलाड़ियों का प्रशिक्षण दिया. नीरज इस माह जॉर्जिया में होने जाने वाली वर्ल्ड कैडेट चेस चैंपियनशिप में भारतीय टीम के मुख्य कोच नियुक्त किये गये हैं. 2019 में नौंवी पद्माबाई रुंगटा जिला शतरंज प्रतियोगिता में 13 खिलाड़ियों के साथ सिमुल्टेनियस शतरंज सीताराम रुंगटा रिक्रिएशन हॉल टाउन क्लब में भी खेलने के लिए शिरकत की थी. प्रशिक्षण में बच्चों के बीच ओपनिंग प्रीपरेशन के बारे में अवगत कराया. शतरंज की ओपनिंग को डिफेंड करने के लिए बारीकियों के बारे में बताया. समर कैंप में 33 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. समर कैंप का निरीक्षण संघ के अध्यक्ष मुकुंद रूंगटा, महासचिव बसंत खंडेलवाल, कैंप के संयोजक पुरुषोत्तम शराफ, सहसचिव अर्पित खीरवाल, मुख्य प्रशिक्षक मनीष शर्मा, सूरज तियु ने किया. महासचिव बसंत खंडेलवाल ने बताया कि गुरुवार को सुबह कैंप 8 से 11 बजे किया जायेगा. इसके बाद 10 दिवसीय समर कैंप का समापन किया जायेगा. समापर समारोह के मुख्य अतिथि जिला खेल पदाधिकारी रूपा रानी तिर्की होंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है