14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्राह्मणी नदी पर पुल नहीं, 6000 की आबादी परेशान

पुल निर्माण की मांग को लेकर द्वारपारम गांव के ग्रामीण हुए एकजुट, पुल बन जाने से 11 से अधिक गांव के ग्रामीणों को होगा लाभ

चक्रधरपुर.

प्रखंड की सुरबुड़ा पंचायत के द्वारपारम गांव स्थित ब्राह्मणी नदी पर पुल नहीं है. यहां के ग्रामीण 25 साल से पुल निर्माण की मांग कर रहे हैं. पुल नहीं बनने से ग्रामीणों में रोष है. ब्राह्मणी नदी पर पुल नहीं रहने से 11 गांव के ग्रामीण परेशान हैं.

ग्रामीणों ने बताया कि आराहांगा मुख्य सड़क से कुछ दूरी पर द्वारपारम गांव के पास ब्राह्मणी नदी बहती है. हमलोग 25 साल से इस नदी पर पुल निर्माण की मांग कर रहे हैं. पर जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा इस पर पहल नहीं की जा रही है. बारिश के दिनों में हमलोग प्रखंड मुख्यालय से कट जाते हैं. ब्राह्मणी नदी का जलस्तर बढ़ने से बच्चे स्कूल नहीं जा पाते हैं. इससे बच्चों की पढ़ाई बाधित हो जाती है. पुल निर्माण को लेकर अधिकारियों ने कई बार स्थल का निरीक्षण किया. हर बार कोई न कोई कारण से नहीं बना.

मुखिया जंगल सिंह गागराई के नेतृत्व में रविवार को तिलोपोदा गांव के ग्रामीण एकजुट होकर द्वारपारम गांव के ब्राह्मणी नदी पर पुल निर्माण करने की मांग की. सामाजिक कार्यकर्ता सहदेव मुंडा, कुंवर सिंह केराई, रूपसिंह गागराई, गोमा गागराई, दामु केराई, जेमकेन गागराई, मानसिंह केराई, मंटू गागराई, सुमित्रा केराई, पुतली केराई, मालिना केराई, जेमा केराई, हाउरी केराई, पालो गागराई, मेरी गौरती केराई ने द्वारपारम ब्राह्मणी नदी पर पुल निर्माण के साथ तिलोपोदा ऊपर टोला से जानुमबेड़ा तक पक्की सड़क बनाने की मांग की.

बरसात में बच्चों की पढ़ाई बाधित

बरसात में तीन माह बच्चों की पढ़ाई बाधित हो जाती है. द्वारपारम के पास ब्राह्मणी नदी पर पुल बन जाने से 11 गांव के करीब 6000 ग्रामीणों को लाभ होगा. इसमें डोमरा, पेटाइकीर, तिलोपोदा, रांसीपता, जानुमबेड़ा, धोबासाई, द्वारपारम, बुरुडीह के अलावा बंदगांव प्रखंड के कराइकेला, भालूपानी गांव के ग्रामीणों को लाभ होगा. ये सभी गांव के लोग आसानी से कराइकेला, झरझरा, टोकलो, केरा हाट बाजार पहुंच सकेंगे.

ब्राह्मणी नदी पर यथाशीघ्र पुल बने : मुखिया

सुरबुड़ा पंचायत के मुखिया जंगल सिंह गागराई ने कहा कि पंचायत के ग्रामीण 25 साल से आराहांगा- द्वारपारम गांव के बीच ब्राह्मणी नदी पर पुल निर्माण की मांग कर रहे हैं. पुल नहीं रहने के कारण गांव में विवाह के लिए रिश्ता नहीं आ रहा है. रिश्तेदार पहुंचते हैं, तो उन्हें नदी पार करके गांव जाना पड़ता है. ब्राह्मणी नदी पर शीघ्र पुल का निर्माण किया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें