मानुषमुड़िया पीएचसी में दवा नहीं, मरीज परेशान

दोपहर तीन बजे आपोडी बंद होने पर मरीज निराश होकर घर लौट जाते हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | May 14, 2024 11:38 PM

बरसोल. मानुषमुड़िया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इन दिनों दवा नहीं मिल रही है. इससे अस्पताल आने वाले मरीजों को परेशानी हो रही है. कुछ आवश्यक दवा दो माह से नहीं मिल रही है. सोमवार को मिथुन बारीक अपने बच्चे को दिखाने के लिए पहुंचे थे. बच्चे को दिखाने के बाद अस्पताल प्रबंधन द्वारा दवा नहीं है कहकर बाहर से खरीदने के लिए कहा गया. मिथुन ने क्षेत्र के मुखिया राम मुर्मू को इस बारे में जानकारी दी. कुछ दिनों से मानुषमुड़िया पीएचसी के कर्मचारी ओपीडी को दोपहर तीन बजे ही बंद कर घर चले जाते हैं. मुखिया ने कहा कि सुबह दस बजे आते हैं इसके बाद दोपहर तीन बजे से पहले ही बंद कर चले जाते हैं. इसके बाद ओपीडी में कोई मरीज जाता है तो स्वास्थ्य केंद्र में ताला लगा मिलता है. दवा नहीं मिलने से गरीब तबके के मरीज परेशान हैं. मुखिया ने कहा अस्पताल प्रबंधन को दवाओं का स्टॉक रखना चाहिए. गर्म ठंडा होने के कारण मरीजों की संख्या बढ़ी है. हर दिन 60 से 70 मरीज पहुंच रहे हैं. बहरागोड़ा के चिकित्सा प्रभारी डॉ उत्पल मुर्मू ने कहा कि सप्ताह में दो दिन डॉक्टर बैठते हैं. मानुषमुड़िया स्वास्थ्य केंद्र में एएनएम पदस्थापित है. दवा नहीं रहने की कोई सूचना मुझे नहीं मिला है. दवा खत्म होने पर वहां मौजूद फार्मासिस्ट आकर ले जाते हैं. जल्द ही दवा उपलब्ध करा दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version