चाईबासा. सरस्वती पूजा और राम नवमी पर तेज ध्वनि में डीजे बजाने पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने सात डीजे साउंड सिस्टम धारकों को नोटिस जारी किया है. इनमें किंग जय मां तुलसी डीजे, हेंब्रम डीजे, बाहुबली चाईबासा डीजे, श्री कृष्णा रथ डीजे, बनादुर्गा डीजे, लक्ष्मी डीजे व सावी डीजे शामिल हैं. एसडीओ ने सभी को 18 जून की सुबह 10.30 बजे एसडीओ के न्यायालय में अपना पक्ष व साक्ष्य प्रस्तुत करने के लिए उपस्थित होने का निर्देश दिया है. उक्त तिथि पर उपस्थित नहीं होने पर धारा 188, 107 के तहत आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी. एसडीओ ने बताया कि प्रतिबंध के बावजूद तेज ध्वनि में डीजे बजाया गया. इसके कारण आम लोगों, वरिष्ठ नागरिकों, गर्भवती महिला, नवजात व बीमार लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है