Loading election data...

चाईबासा: सदर अस्पताल में सुविधाएं बेहतर, कुछ विभागों में कमियां हैं, दूर करें

केंद्रीय टीम ने सदर अस्पताल के विभिन्न विभागाें का निरीक्षण किया. इसके साथ खामियों को दूर करने का निर्देश दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 9, 2024 11:17 PM
an image

चाईबासा: राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस) के तहत सदर अस्पताल चाईबासा में मरीजों को मिल रही चिकित्सीय सहायता की गुरुवार को केंद्रीय रेपिड असेसमेंट टीम ने निरीक्षण किया. टीम में मेदनीपुर मेडिकल कॉलेज के डिप्टी सुपरिटेंडेंट डॉ सुमनदेव चक्रवर्ती शामिल थे. डॉ चक्रवर्ती ने सबसे पहले सिविल सर्जन के सभागार में बैठक कर अस्पताल के सभी विभाग के वार्ड प्रभारियों से सदर अस्पताल की चिकित्सीय सहायता की जानकारी ली. इसके बाद उन्होंने अस्पताल के ओपीडी के मेडिसिन कक्ष, इमरजेंसी वार्ड, लेबर रूम, प्रसव कक्ष, एसएनसीयू, ब्लड सेंटर, लेबोरेट्री कक्ष, दवा भंडारण कक्ष, एक्स-रे कक्ष, इंजेक्शन कक्ष, ड्रेसिंग कक्ष, मातृ छाया, महिला ओपीडी, पुरुष वार्ड, महिला वार्ड आदि का निरीक्षण किया. वहीं, टीम ने अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं को अच्छा बताते हुए सभी विभागों में हो रही कुछ कमियों को नियत समय में ठीक करने के लिए अस्पताल प्रबंधक को आवश्यक निर्देश दिया गया.

70% से अधिक अंक प्राप्त होने पर अस्पताल को मिलेगा एनक्यूएएस प्रमाण पत्र

टीम ने बताया कि सरकार का लक्ष्य वर्ष 2025 तक देश के 25 प्रतिशत अस्पताल को एनक्यूएएस प्रमाणीकरण के अधीन करना है, जिससे कि संबंधित अस्पताल में मरीजों को आसानी से सभी मूलभूत सुविधाएं आसानी से उपलब्ध हो. सदर अस्पताल प्रबंधक आशीष कुमार ने बताया कि एनक्यूएसए प्रमाणीकरण के लिए तीन स्तर पर संबंधित अस्पताल के उपलब्ध सुविधाओं की जांच की जाती है. इसमें जिला, राज्य व केंद्र सतर की टीम के द्वारा मूल्यांकन किया जाता है. उन्होंने बताया कि अस्पताल के सभी विभागों को 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त होने पर इसे एनक्यूएएस प्रमाण पत्र जारी किया जायेगा.

अस्पताल में राष्ट्रीय स्तर के तय मानक के अनुसार व्यवस्था उपलब्ध : डॉ हांसदा

वहीं, सदर अस्पताल के नोड्ल पदाधिकारी डॉ शिवचरण हांसदा ने बताया कि अस्पताल में राष्ट्रीय स्तर के तय मानक के अनुसार व्यवस्था उपलब्ध है, जिसकी जांच केंद्रीय रेपिड टीम के द्वारा की गयी है. जांच के बाद टीम द्वारा एनक्यूएएस प्रमाणीकरण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक सुझाव दिया गया है, जिससे तत्काल लागू करते हुए आवश्यक सुधार क्रियान्वित किया जायेगा. इसके लिए सभी को मिलकर काम करने की जरूरत है जिससे की जल्द से जल्द सदर अस्पताल चाईबासा को राष्ट्रीय स्तर से एनक्यूएएस प्रमाण पत्र मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version