बंदगांव : खेत जोतने के दौरान वज्रपात से वृद्ध की मौत

कराईकेला के भालूपानी पंचायत के रांगरिंग गांव में अचानक हुई बारिश

By Prabhat Khabar News Desk | August 18, 2024 11:31 PM
an image

बंदगांव. कराईकेला थाना के भालूपानी पंचायत स्थित रांगरिंग गांव में खेत जोतने के दौरान वज्रपात से सहदेव प्रधान (60) की मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक रांगरिंग गांव निवासी सहदेव सुबह में हल लेकर खेत जोतने गये थे. अचानक दिन के 11 बजे जोरदार बारिश के साथ वज्रपात हुआ. इसी दौरान खेत में हल करने के दौरान सहदेव प्रधान पर आसमानी बिजली गिर पड़ी और वे खेत में गिर पड़े. पानी कम होने के बाद ग्रामीणों ने खेत में सहदेव को गिरा देखा. तुरंत ग्रामीणों ने गाड़ी से उन्हें अनुमंडल अस्पताल चक्रधरपुर लाया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसके बाद शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया. सूचना पाकर समाजसेवी डॉ विजय सिंह गागराई अनुमंडल अस्पताल पहुंचे व मदद का आश्वासन दिया. मालूम हो कि मृतक के तीन लड़के व एक लड़की हैं. एक लड़की का विवाह हो गया है. तीन पुत्र में 2 पुत्र पूर्ण रूप से दिव्यांग हैं. घर की स्थिति ठीक नहीं है. घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version