पश्चिमी सिंहभूम : ओलिंपिक दिवस पर 300 खिलाड़ियों को सम्मानित करेगा संघ

ओलिंपिक संघ ने की तैयारी, क्रॅास कंट्री से होगी शुरुआत, 27-28 जून को चक्रधरपुर के रेलवे वॉलीबॉल मैदान में वॉलीबॉल प्रतियोगिता होगी

By Prabhat Khabar News Desk | June 20, 2024 12:34 AM

चाईबासा. पश्चिम सिंहभूम जिला ओलंपिक संघ 23 जून को अंतर्राष्ट्रीय ओलिंपिक दिवस पर कार्यक्रम आयोजित करेगा. यह जानकारी अध्यक्ष नितिन प्रकाश ने दी. उन्होंने बताया कि सुबह 6:00 बजे एसोसिएशन मैदान में क्रॉस कंट्री दौड़, सुबह 8:00 बजे रग्वी और सुबह 9:00 बजे इंडोर स्टेडियम में ताइक्वांडो खेल का आयोजन होगा. वहीं 27-28 जून को चक्रधरपुर के रेलवे वॉलीबॉल मैदान में वॉलीबॉल प्रतियोगिता होगी. 30 जून को जिले के 300 उत्कृष्ट खिलाड़ियों व कोच को जिला ओलिंपिक संघ सम्मानित करेगा. इनमें एथलेटिक्स, बॉक्सिंग, आर्चरी, योगा, ताइक्वांडो, कराटे, रग्बी फुटबॉल, चेस, बैडमिंटन आदि से संबंधित होंगे. संघ ने पिछले वर्ष जिला के लगभग 230 खिलाड़ियों व कोचों को एसआर रुंगटा ग्रुप के सहयोग से सम्मानित किया था. जिले के एथलीटों ने राज्य को गौरवान्वित किया है बताया गया कि संघ खिलाड़ियों को सही दिशा देने के लिए लगातार खेलों का आयोजन कर रहा है. इस वर्ष का ओलिंपिक दिवस समारोह महत्वपूर्ण है, क्योंकि हम पेरिस ओलिंपिक के पास हैं. श्री प्रकाश ने कहा कि ओलंपिक दिवस एथलीटों, खेल प्रेमियों और समुदायों के लिए गहरा अर्थ रखता है. पश्चिम सिंहभूम जिला हमेशा से खेलों का उत्साही समर्थक रहा है. यहां के एथलीटों ने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर राज्य को गौरवान्वित किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version