मतकमहातु को हरा बीपीएमसी उलीहातु बना चैंपियन

विश्व फुटबॉल दिवस : एसएसए मैदान में फुटबॉल मैच का आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | May 26, 2024 11:54 PM
an image

प्रतिनिधि, चाईबासा

विश्व फुटबॉल दिवस पर सिंहभूम स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में एसएसए मैदान में एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता हुई. फाइनल मैच बीपीएमसी उलीहातु और मतकमहातु फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया. टाइब्रेकर में मतकमहातु को हरा कर बीपीएमसी उलीहातु चैंपियन बना. फाइनल मुकाबला काफी रोमांचक रहा. निर्धारित समय तक दोनों टीमें बराबरी पर रहीं. अंत में टाई ब्रेकर से फैसला हुआ. प्रतियोगिता में एसएसए की निबंधित आठ टीमों ने भाग लिया था. उद्घाटन मैच बीपीएमसी उलीहातु और कोंकॉर्ड स्पोर्ट्स क्लब के बीच खेला गया. जिसमें बीपीएमसी उलीहातु ने कोंकॉर्ड स्पोटर्स क्लब को तीन गोल से हराया. दूसरा मैच एसएलपी ब्लैक कोर्ट और झारखंड देंगा अबुवा के बीच खेला गया. झारखंड देंगा अबुवा 1-0 गोल से विजयी हुआ. तीसरे मैच में मतकमहातु एफसी ने करवा समिति को 2-0 से हराया. चौथे मैच में करकटा फुटबॉल क्लब ने दार्जिलिंग ब्वॉयज क्लब को 3-2 गोल से हराया. सेमी फाइनल मैच में बीपीएमसी ने झारखंड देंगा अबुआ 3-1 से व मतकमहातु एफसी ने करकटा एफसी को 3-0 गोल से हराकर फाइनल में प्रवेश किया. रेफरी के भूमिका में प्रकाश चंद्र सवैया, रंजीत सावैंया, बबलू तियू, सुनील महतो, देवन हांसदा, रोहित जेराई, पुनमी बागे, कमल लता बिरुली, सीता गोप, मालती मुंडा थे.

अंडर-13 बालक वर्ग का मैत्री मैच टाइ

टाटा स्टील फाउंडेशन फुटबॉल प्रशिक्षण केंद्र झींकपानी और चाईबासा टाटा स्टील फाउंडेशन फुटबॉल प्रशिक्षण केंद्र के बीच मैत्री मैच खेला गया. जिसमें दोनों टीमें बराबरी पर रहीं. अतिथियों ने सभी खिलाड़ियों को व्यक्तिगत पुरस्कार से नवाजा. बेस्ट खिलाड़ी में सिकुर देवगम, मैन ऑफ द टूर्नामेंट के लिए मानकी बारी, बेस्ट गोल कीपर के लिए सूरज बिरुली को दिया गया. प्रतियोगिता के फाइलन मैच के मुख्य अतिथि उरांव समाज के अध्यक्ष संचू तिर्की, सम्मानित अतिथि पतरास लुगुन थे. मौके पर सोनाराम चांपिया, एएस दोराईबुरु, अर्जुन बानरा, कुलचंद्र कुजूर, जीतू बारी, ई हक, सुबोध खंडाइत, विनय कुमार, तुराम देवगम, सुरजा, मानकी कुदादा, पंकज खलखो आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version