गोइलकेरा में ठनका गिरने से एक की मौत, पांच लोग झुलसे
गोइलकेरा के कुमड़ी गांव में मेला लगा था. मुर्गा पाड़ा देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी थी. इस दौरान ठनका गिरने से एक की मौत हो गयी.
गोइलकेरा. पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोइलकेरा थानांतर्गत कुमड़ी गांव में सोमवार की शाम ठनका गिरने से एक ग्रामीण की मौत हो गयी. वहीं, पांच लोग झुलस गये. इनमें दो की हालत गंभीर है. घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. सभी लोग कुमड़ी के मुर्गा पाड़ा में मौजूद थे. शाम करीब पौने पांच बजे अचानक वज्रपात हुआ. इससे साल मोहन की मौत हो गयी. वहीं पांच लोग बेहोश होकर गिर गये. मृतक साल मोहन सिमडेगा जिले के बानो प्रखंड अंतर्गत जोरोड़ा गांव का निवासी था.
जानकारी के अनुसार पंडित रघुनाथ मुर्मू की जयंती पर कुमड़ी गांव में मेला लगा था. वहीं मुर्गा पाड़ा चल रहा था. गंभीर रूप से घायल इसराइल लुगुन और संतोष गुड़िया को सीएचसी में भर्ती कराया गया है. अन्य घायलों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.वज्रपात में झुलसे लोग
संतोष गुड़िया (32), कातिंगकेल (गोइलकेरा), इसराइल लुगुन (30), टुंगरीटोला (आनंदपुर), श्याम गुप्ता (29), गोइलकेरा, सुनील मछुवा, मछुवा टोली
गोइलकेरा स्टेशन : ओएचइ तार पर गिरा पेड़, ट्रेन सेवा तीन घंटे बाधित
गोइलकेरा. गोइलकेरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो पर सोमवार की शाम आंधी के कारण एक पेड़ ओएचइ के ऊपर गिर गया. इसके कारण करीब तीन घंटे तक ट्रेनों का परिचालन बाधित हुआ. जानकारी के अनुसार, शाम करीब साढ़े चार बजे तेज आंधी से ओएचइ पर पेड़ गिरते ही सिग्नल का वीडियो पैनल फेल हो गया. इसके कारण ट्रेनों को रोकना पड़ा. गाड़ी संख्या 12869 मुंबई-हावड़ा वीकली सुपरफास्ट एक्सप्रेस को महादेवशाल स्टेशन में एक घंटा तक रोका गया. चक्रधरपुर से ओएचई वैन को गोइलकेरा लाकर पेड़ की डालियों को हटाया गया. इसके बाद वीडियो पैनल को दुरुस्त कर शाम करीब साढ़े सात बजे ट्रेनों का परिचालन सामान्य हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है