Loading election data...

आंगनबाड़ी के नाम पर गूगल पे से उड़ाये एक लाख रुपये

पीड़ित तपन महतो ने चक्रधरपुर थाना में शिकायत दर्ज कराया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 7, 2024 11:27 PM
an image

चक्रधरपुर. चक्रधरपुर चांदमारी निवासी तपन महतो इस बार सायबर ठगी के शिकार हो गये हैं. उन्होंने बताया कि उनके मोबाइल पर एक कॉल आया. दूसरे तरफ से कहा कि मैं आंगनबाड़ी सेविका बोल रही हूं. आपके बेटे के अकाउंट में सीडीपीओ विभाग से पैसा आया है. आप उस पैसे को अपने गूगल पे से ले सकते हैं. अपना गूगल पे अकाउंट खोलिए. तपन ने जैसे ही गूगल पे एकाउंट खोला उनके अकाउंट से 49 हजार 472 रुपये कट गये. उसके बाद फिर से उनके पास कॉल आया. उन्होंने कहा कि मेरा पैसा कट गया है तो फोन के दूसरे तरफ से कहा गया रिफंड में क्लिक करें, आपका पैसा वापस आ जायेगा. जैसे ही उन्होंने रिफंड में क्लिक किया दोबारा 49 हजार 472 रुपये गट गये. इसके बाद तपन ने उक्त नंबर पर कॉल किया, पर स्वीच ऑफ मिला. इस संबंध में पीड़ित तपन महतो ने चक्रधरपुर थाना में शिकायत दर्ज कराया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version