एक ट्रेन रद्द, एक शॉर्ट टमिर्नेट, एक डाइवर्ट

आद्रा-मिदनापुर-आद्रा मेमू स्पेशल ट्रेन को 21, 24 और 26 मई को रद्द किया गया है

By Prabhat Khabar News Desk | May 16, 2024 11:33 PM

जमशेदपुर. आद्रा मंडल में विकासात्मक कार्यों को देखते हुए एक ट्रेन को रद्द कर दिया गया है. इसके तहत ट्रेन संख्या 08680 और 08679 आद्रा-मिदनापुर-आद्रा मेमू स्पेशल ट्रेन को 21, 24 और 26 मई को रद्द किया गया है. इसी तरह ट्रेन संख्या 08174 और 08652 टाटानगर-आसनसोल-बाराभूम मेमू स्पेशल, 20, 25 और 26 मई को शुरू होने वाली यात्रा आद्रा से थोड़ी देर में समाप्त की जाएगी. इसी तरह ट्रेन संख्या 18601 टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस, 22, 24 और 26 मई को शुरू होने वाली यात्रा परिवर्तित मार्ग चांडिल-गुंडा बिहार-मुरी के रास्ते चलेगी.

पुणे भुवनेश्वर और मुंबई भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन चलेगी

जमशेदपुर. गर्मियों की छुट्टी को देखते हुए दो नयी ट्रेने समर स्पेशल के तौर पर संचालित की जायेगी. इसके तहत ट्रेन संख्या 01451 पुणे-भुवनेश्वर स्पेशल 18 मई को पुणे से सुबह 11.30 बजे खुलेगी और तीसरे दिन देर रात 02.30 बजे भुवनेश्वर पहुंचेगी. विशेष ट्रेन का ठहराव दक्षिण पूर्व क्षेत्राधिकार में झारसुगुड़ा, राउरकेला, चक्रधरपुर, टाटानगर, हिजली और बालेश्वर में होगा. इसी तरह ट्रेन संख्या 01055 सीएसएमटी (मुंबई)-भुवनेश्वर स्पेशल 18 मई को सुबह 11.05 बजे सीएसएमटी (मुंबई) से रवाना होगी और अगले दिन रात 23.00 बजे भुवनेश्वर पहुंचेगी. विशेष ट्रेन का ठहराव दक्षिण पूर्व क्षेत्राधिकार में झारसुगुड़ा, राउरकेला, चक्रधरपुर, टाटानगर, हिजली और बालेश्वर में होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version