Chaibasa News : पर्यावरण पर लोड कम करने को सोलर पावर को बढ़ावा दें : तिवारी

गुवा : मेघाहातुबुरु गेस्ट हाउस-टू में 20 केवी के सोलर पावर प्लांट का उद्घाटन

By Prabhat Khabar News Desk | September 13, 2024 11:46 PM
an image

गुवा. सेल, बीएसएल के प्रभारी निदेशक बीरेन्द्र कुमार तिवारी ने पर्यावरण पर लोड कम करने के लिए शुक्रवार को मेघाहातुबुरु गेस्ट हाउस-टू में 20 केवी के ऑनग्रिड रूफ टॉप सोलर पावर प्लांट का उद्घाटन किया. यह सोलर प्लांट पावर सेव करने की दिशा में पहला प्रयास है. इस गेस्ट हाउस में लगभग 30 किलोवाट बिजली की खपत है. लेकिन यह सोलर ऊर्जा 20 किलोवाट क्षमता की लगायी गयी है. जिससे 20 किलोवाट बिजली पावर का खर्च कम किया जा सकेगा. समारोह में तिवारी ने इस कार्य के लिए सेल अधिकारियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसा कार्य सभी खदान प्रबंधन अपने-अपने यहां करें. दिन के समय जहां अधिक कार्य होता है, वैसे भवनों को सोलर पावर से लैस करें. क्योंकि यह पर्यावरण के लिए बेहतर है. केंद्र सरकार भी इस दिशा में निरंतर कार्य करने का निर्देश दी है. उन्हें अन्य सेल अधिकारियों ने बताया कि ऐसा कार्य सेल की किरीबुरु, मेघाहातुबुरु, गुवा और चिरिया खदान में भी बडे़ पैमाने पर प्रारंभ किया जा रहा है. जिससे हम बिजली की खपत को कम कर पर्यावरण पर पड़ने वाले लोड को कम कर सकेंगे.

सीआइएसएफ के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया

प्रभारी निदेशक शुक्रवार को राउरकेला से सड़क मार्ग से सेल, मेघाहातुबुरु स्थित मेघालया गेस्ट हाउस पहुंचे. यहां सेल अधिकारियों ने उनका भव्य स्वागत किया. तत्पश्चात उन्हें सीआइएसएफ के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. इसके बाद वे सेल, बीएसएल के कार्यपालक निदेशक (खान) जे दासगुप्ता, सीजीएम लक्ष्मी दास, सीजीएम, मेघाहातुबुरु आरपी सेलबम, सीजीएम, किरीबुरु कमलेश राय, सीजीएम, मेंटेनेंस, जेजीओएम एसएस साहा, सीजीएम, ऑपरेशन, जेजीओएम सुधीर शर्मा, सीजीएम, जेजीओएम धीरेन्द्र मिश्रा आदि अधिकारियों के साथ वार्ता कर गेस्ट हाउस-टू पहुंचे. जहां मेघाहातुबुरु प्रबंधन द्वारा लगभग 31 लाख रुपये की लागत से सोलर पावर प्लांट लगाया है.

ये थे मौजूद :

महाप्रबंधक मनीष राय, महाप्रबंधक एसके सिंह, महाप्रबंधक राम सिंह, महाप्रबंधक डीबी जयकर, महाप्रबंधक योगेश प्रसाद राम, महाप्रबंधक केबी थापा, महाप्रबंधक एसआर स्वांय, महाप्रबंधक सुकरा हो, महाप्रबंधक सुदीप दास, उप महाप्रबंधक जीके नायक आदि.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version