पौधरोपण के लिए गैरमजरुआ भूमि आवंटन का ग्रामीणों ने किया विरोध

मंझारी. ग्रामीणों ने बैठक कर लिया निर्णय, किसी हाल में जमीन नहीं देंगे

By Prabhat Khabar News Desk | September 4, 2024 12:06 AM

– उक्त जमीन पर ग्रामीणों दशकों से जंताड़ा पूजा करते आ रहे हैं प्रतिनिधि, तांतनगर मंझारी प्रखंड की लगड़ा पंचायत स्थित लगड़ा गांव में मंगलवार को ग्रामीण मुंडा प्रताप बिरुवा की अध्यक्षता में ग्रामीणों की बैठक हुई. पौधरोपण के लिए हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड (रांची) कंपनी को गांव में गैर मजरुआ भूमि आवंटित करने का सरकार का विरोध किया गया. ग्रामीणों का कहना है कि कम्पनी को जल, जंगल, जमीन अधिग्रहण करने नहीं देंगे. जहां जमीन अधिग्रहण का निर्देश है, वहां आदिकाल से पूर्वज जंताड़ा पूजा-अर्चना कर रहे हैं. जंगल हमारी रूढ़ीवादी प्रथा से जुड़ा है. इसका अधिग्रहण करना संविधान के पेसा अधिनियम 1996 का सरासर उल्लंघन है. बैठक में पूर्ण चंद्र बिरुवा, जगदीश बिरुवा, संजय बिरुवा, सोनाराम बिरुवा, सुभाष बिरुवा, मोतीलाल बागे, गीता बिरुवा, शकुंतला बिरुवा, राधिका बिरुवा, जानो बिरुआ, सुनीता बिरुवा आदि ग्रामीण मौजूद थे. गौरतलब हो कि मंझारी अंचल अंतर्गत लगड़ा में अंचल अधिकारी कार्यालय से मौजा थाना नंबर 268, खाता नंबर 01, प्लॉट नंबर 2443, रकवा 108.50 एकड़ भूमि किस्म पर गैर मजरुवा खास पर क्षतिपूरक वनरोपण के लिए मैसेज हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड को आवंटित किया गया है. इसे लेकर ग्रामीण मुंडा को अंचल के माध्यम से सूचना मिली है. पत्र में कहा गया कि इस संदर्भ में किसी को आपत्ति हो, तो चार सितंबर तक स्वयं उपस्थित होकर लिखित रूप में आपत्ति दायर कर सकते हैं. मुख्य स्थिति के पश्चात किसी प्रकार की आपत्ति पर विचार नहीं किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version