Loading election data...

जगन्नाथपुर : शॉर्ट सर्किट से घर जला, घंटों बाद पहुंचा अग्निशमन दल, आक्रोश

जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के शिव मंदिर टोला निवासी राजू गोप के घर में बुधवार की देर रात शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. जिससे घर पूरी तरह जल गया. जहां घंटों बाद अग्नि शामक दल के पहुंचने पर ग्रामीणों ने विरोध जताया. थाना प्रभारी व बीडीओ के समझाने के बाद ग्रामीण माने.

By Prabhat Khabar News Desk | May 2, 2024 11:28 PM
an image

जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के शिव मंदिर टोला निवासी राजू गोप के घर में बुधवार की देर रात शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. जिससे घर पूरी तरह जल गया. जहां घंटों बाद अग्नि शामक दल के पहुंचने पर ग्रामीणों ने विरोध जताया. थाना प्रभारी व बीडीओ के समझाने के बाद ग्रामीण माने.

जगन्नाथपुर.

जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के शिव मंदिर टोला निवासी राजू गोप के घर में बुधवार की देर रात शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. घर पूरी तरह जल गया. घर वालों के साथ आसपास के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया. जगन्नाथपुर, मौलानगर, रहिमाबाद व अन्य टोला के लोग काफी मशक्कत के बाद भी आग बुझा नहीं सके. जगन्नाथपुर थाना प्रभारी शिव नारायण तिवारी ने अग्नि शामक दल को सूचना दी. इस दौरान जगन्नाथपुर थाना प्रभारी व प्रखंड विकास पदाधिकारी पहुंचे. घंटों बाद अग्नि शामक दल पहुंचा, तबतक घर पूरी तरह खाक हो गया था. जगन्नाथपुर अनुमंडल होने के बावजूद यहां अग्निशमन दल नहीं होने से गुस्से में लोगों ने देर रात तक जगन्नाथपुर मुख्य चौक को सड़क जाम रखा. ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. थाना प्रभारी शिवनारायण तिवारी व प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार मिश्रा ने धरना पर बैठे लोगों की मांगों को सुना. ग्रामीणों ने कहा कि अनुमंडल होने के बावजूद यहां मिलने वाली सुख- सुविधा से हम ग्रामीण वंचित हैं. फिलहाल हमारी मांग पर अनुमंडल में अग्निशमन दल स्थापित की जाये और जिनका घर जला है, उन्हें मुआवजा दिया जाये. इस पर थाना प्रभारी व प्रखंड विकास पदाधिकारी ने ग्रामीणों की मांगों को लिखित तौर पर लिया. मांग पूरी करने का आश्वासन दिया. इसके बाद सड़क जाम खत्म किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version