छात्र- छात्राओं में कर्तव्य और नेतृत्व क्षमता बढ़ाएं

पद्मावती जैन सरस्वती शिशु मंदिर में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ. जिसमें बच्चों को कर्तव्य और नेतृत्व क्षमता बढ़ाने के विषय पर जानकारी दी गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 16, 2024 11:36 PM
an image

नोवामुंडी : पद्मावती जैन सरस्वती शिशु मंदिर में गुरुवार को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ. इस दौरान विद्यालय कार्यकारिणी प्रबंध समिति के अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, सचिव रामस्वरूप पोद्दार, कोषाध्यक्ष मालती लागुरी, विशिष्ट अतिथि बबलू झा की उपस्थिति में बाल सदन के छात्र- छात्राओं ने शपथ ली. प्रधान शिक्षिका सीमा पालित सहित कार्यकारिणी प्रबंध समिति के पदाधिकारी व विशिष्ट अतिथि ने दीप प्रज्वलन व पुष्पार्चन करते हुए समारोह की शुरुआत की. कार्यक्रम में सीमा पालित ने सभी उपस्थित मंचासीन अतिथियों का परिचय कराया. बाल सदन के पूर्व सेनापति लिप्सा केराई, पूर्व सह सेनापति सृष्टि ठाकुर, पूर्व कन्या भारती के सेनापति ने पूरी निष्ठा से निभाने को कहा. सभी छात्र- छात्राओं ने विद्यालय अनुसार, शपथ ग्रहण किया. सीमा पालित ने कहा कि छात्र- छात्राओं में कर्तृत्व और नेतृत्व क्षमता को विकसित करने के लिये बाल सदन का गठन किया जाता है. सचिव रामस्वरूप पोद्दार ने छात्र- छात्राओं का मार्गदर्शन किया. वहीं, अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने आशीष वचन दिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version