मनोहरपुर में पंचायती राज दिवस का हुआ आयोजन
मनोहरपुर में पंचायती राज दिवस का आयोजन
मनोहरपुर.मनोहरपुर प्रखंड में पंचायती राज दिवस का आयोजन धूमधाम के साथ हुआ. मालूम हो कि देश में हर वर्ष 24 अप्रैल को पंचायती राज मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस मनाया जाता है. मनोहरपुर के ढीपा पंचायत में मुखिया संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार बंदा के नेतृत्व में इसका आयोजन किया गया. मौके पर मौजूद पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए श्री बंदा ने कहा कि यह दिन संविधान में 73वें संशोधन अधिनियम, 1992 के पारित होने के उपलक्ष्य में मनाया जाता है.पंचायती राज व्यवस्था भारत सरकार की त्रिस्तरीय प्रशासनिक संरचना है. हम सभी जनप्रतिनिधियों को यह सुनिश्चित करना चाहिये कि सरकार की योजना को सौ फीसदी धरातल पर उतारने के लिए पूर्ण प्रयास होना चाहिए, साथ ही वंचित लाभुकों को भी उनके हक दिलाने की दिशा में प्रयास करना है. मौके पर ज्योतिष ओड़िया, बिरसा तिग्गा, इग्नेश बारला, सुशीला सवैया, अल्बिना कंडुलना आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है