मानदेय में कटौती पर पारा शिक्षकों ने काटा बवाल

मानदेय में कटौती पर पारा शिक्षकों ने काटा बवाल

By Prabhat Khabar News Desk | April 16, 2024 11:31 PM
an image

मनोहरपुर के पारा शिक्षकों का बीइइओ पर फूटा गुस्सा, आश्वासन पर माने

मनोहरपुर.

मनोहरपुर के पारा शिक्षक और शिक्षिकाओं ने मंगलवार को अपने मानदेय की कटौती होने पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी का घेराव करते हुए जमकर बवाल काटा. बाद में पदाधिकारी द्वारा कटौती हुए मानदेय को अप्रैल माह के मानदेय में जोड़कर भुगतान करने के आश्वासन के बाद शिक्षकों का गुस्सा शांत हुआ. इससे पहले शिक्षक और शिक्षिकाओं ने आगामी 2 दिनों के भीतर कटौती किए गए मानदेय का भुगतान नहीं किए जाने के स्थिति में स्कूल नहीं जाने व चुनाव आदि के प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहने का अल्टीमेटम भी दिया था.

क्या है मामला:

मनोहरपुर प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में पदस्थापित पारा शिक्षकों को मार्च माह का मानदेय उनके खाते में भुगतान कर दिया गया है. शिक्षकों द्वारा मानदेय के लिए मैनुअल अनुपस्थिति पत्रक में प्रभारी प्रधानाध्यापक और अध्यक्ष के हस्ताक्षर के साथ समर्पित किया गया है, जबकि ई-विद्यावहिनी के बायोमीट्रिक हाजिरी की कॉपी भी जमा की गयी है. नव पदस्थापित शिक्षा प्रसार पदाधिकारी नंदकिशोर तिवारी द्वारा मैनुअल अनुपस्थिति पत्रक के बजाए बायोमीट्रिक हाजिरी की कॉपी के मुताबिक शिक्षकों के कई कार्यदिवस का मानदेय की कटौती कर ली गयी है. इससे मामला बिगड़ गया.

सुदूरवर्ती क्षेत्रों में नहीं काम करता एप:

गौरतलब है कि सुदूरवर्ती क्षेत्रों में एप सुचारू ढंग से काम नहीं कर पाता है. जिससे शिक्षक छुट्टी के लिए मैनुअल आवेदन देते हैं, पर शिक्षा पदाधिकारी उसे नहीं मान रहे हैं. शिक्षकों ने आरोप लगाया की 18 मार्च को जिला में चुनाव संबंधित प्रशिक्षण लेने वाले शिक्षकों का उक्त कार्यदिवस का मानदेय काट लिया गया है, जबकि 1 से 3 तक चैनपुर प्रशिक्षण में हिस्सा लेने वाले शिक्षकों के मानदेय की कटौती कर ली गयी है.

विशेष अवकाश के मानदेय की कटौती:

एक महिला शिक्षिका ने बताया कि प्रत्येक माह महिलाओं को मिलने वाले 2 दिन के विशेष अवकाश का भी मानदेय शिक्षा पदाधिकारी द्वारा काट लिया गया है. नाराज़ शिक्षकों ने इस दौरान प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी नंदकिशोर तिवारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. मौके पर मुख्य रूप से अमरेश विश्वकर्मा,विनय महतो, दीपक उपाध्याय, अजय कुमार,राम कच्छप,गीता संडिल, सीमा मुंडारी समेत सैकड़ों की संख्या में शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे.

जांचोपरांत अगले माह जोड़कर मिलेगी राशि :

बायोमीट्रिक हाजिरी के प्रपत्र में प्रभारी प्रधानाध्यापक के हस्ताक्षर नहीं होने की वजह से समस्या उत्पन्न हुई है. मानदेय की कटौती नहीं की गयी है, उसे स्थगित किया गया है. जांचोपरांत अगले माह के मानदेय में स्थगित किए गए कार्यदिवस का मानदेय जोड़कर भुगतान कर दिया जाएगा.

-नंदकिशोर तिवारी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, मनोहरपुर

Exit mobile version