कचरा प्रबंधन व प्लास्टिक पृथक्करण केंद्र के लिए हर प्रखंड में जमीन उपलब्ध कराएं : डीसी

चाईबासा : उपायुक्त ने जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक की, 55 पंचायतों के लिए तीन पहिया वाहन क्रय करने का प्रस्ताव पारित

By Prabhat Khabar Print | June 23, 2024 12:43 AM

चाईबासा. जिला समाहरणालय सभाकक्ष में शनिवार को उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक हुई. बैठक में फेज-II अंतर्गत शौचालय निर्माण और ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन पर चर्चा हुई. प्लास्टिक कचरा प्रबंधन व प्लास्टिक पृथक्करण केंद्र के लिए जमीन उपलब्ध कराने के लिए उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को जून के अंत तक एनओसी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. वहीं, ग्रामवार ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन के लिए पूर्ण किये गये एवं बचे सोकपिट और नांडेप की सूची दो दिनों के अंदर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. वहीं, 55 पंचायत के लिए तीन पहिया वाहन क्रय करने का प्रस्ताव रखा गया.

आंगनबाड़ी व स्कूलों में शौचालय व पेयजल का मुद्दा उठा

आंगनबाड़ी एवं विद्यालयों में शौचालय और पेयजल नहीं होने का मुद्दा उठा. उपायुक्त ने पेयजल, चाईबासा एवं चक्रधरपुर के स्वच्छता प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि पेयजल, हैंडवाश यूनिट एवं सोकपिट का मॉडल प्राक्कलन तैयार कर स्वीकृति के लिए शीघ्र सौंपे. बैठक में उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा, सहायक समाहर्ता अर्नब मिश्रा , कार्यापालक चाईबासा, चक्रधरपर के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, डीपीएमयू एवं बीपीएमयू एसबीएम (जी) जेजेएम, यूनिसेफ के प्रतिनिधि व आइएसए के सदस्य सहित अन्य उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version