चक्रधरपुर : समर स्पेशल ट्रेनों के लिए नहीं मिल रहे यात्री, सामान्य में वेटिंग अधिक
सामान्य ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट 200 के पार चली गयी है. समर स्पेशल ट्रेनों में यात्री नहीं मिलने से रद्द कर दिया गया है.
चक्रधरपुर
. समर स्पेशल ट्रेनों का डिमांड नहीं है. वहीं, सामान्य ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. हालात यह है कि कई ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट 200 के पार चला गया है. वहीं, स्पेशल ट्रेनों में डिमांड नहीं होने के कारण पांच ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जो टाटानगर से खुलने वाली थी. इसमें टाटा-पटना-टाटा, रांची भागलपुर रांची और रांची इस्लामपुर रांची ट्रेन को रद्द कर दिया गया है. 2 मई से ही 15 समर स्पेशल ट्रेनों को चलाने की घोषणा की गयी थी. इसकी भी डिमांड नहीं रहने के कारण रद्द कर दिया गया है. दूसरी ओर, टाटानगर से खुलने वाली टाटा कटिहार ट्रेन के सेकेंड क्लास में वेटिंग लिस्ट 4 से 29 मई तक के बीच 11 से लेकर 5 तक है. वहीं, थर्ड एसी का वेटिंग लिस्ट 26 तक चला गया है. टाटा-थावे ट्रेन में भी वेटिंग लिस्ट 3 से 27 मई के बीच है. यहां 22 से लेकर 25 तक की वेटिंग लिस्ट सेकेंड क्लास में है. वहीं, थर्ड क्लास की वेटिंग 37 तक है. साउथ बिहार एक्सप्रेस ट्रेन के स्लिपर क्लास में 42 तक की वेटिंग लिस्ट है. थर्ड एसी में 34, सेकेंड एसी में 18 तक की वेटिंग है. टाटानगर-बक्सर ट्रेन में भी वेटिंग है. वेटिंग लिस्ट सामान्य ट्रेनों में काफी ज्यादा है. यहीं वजह है कि समर स्पेशल ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है. वैसे कई एक सामान्य ट्रेनों में एक-एक अतिरिक्त बोगी जोड़ी गयी है, लेकिन यह भी अपर्याप्त है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है