मनोहरपुर. डीआरयूसीसी के सदस्य डॉ सुभाष चंद्र लेंका, चीफ कमर्शियल इंस्पेक्टर तपन मंडल ने मंगलवार को मनोहरपुर स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों ने मुख्य रूप से मनोहरपुर स्टेशन के एक नंबर प्लेटफॉर्म में पानी की सुविधा, शौचालय आदि का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्लेटफार्म स्थित दुकान के सामानों की भी जांच की. स्टेशन प्रबंधक हेमंत कुमार से आवश्यक पूछताछ की. सुविधाओं को और बेहतर करने के लिए स्टेशन प्रबंधक को कई दिशा निर्देश दिया. मौके पर अधिकारियों ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि यहां अमृत भारत योजना के तहत विकास कार्य किये जा रहे हैं. इसमें यात्री सुविधा के कई सारे कार्य किये जायेंगे. सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए अधिकारियों को जानकारी दी जायेगी.
टाटा-एलेप्पी व अहमदाबाद ट्रेन के ठहराव की मांग
स्थानीय लोगों ने मुलाकात कर मनोहरपुर स्टेशन में एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव देने व देवी मंदिर को सुरक्षित करने की मांग की. यात्रियों की सुविधा को देखते मनोहरपुर स्टेशन सलाहकार समिति के सदस्य द्वारा अधिकारियों को पूर्व की तरह यहां टाटा-एलेप्पी तथा अहमदाबाद ट्रेन के ठहराव की मांग की. इसके साथ ही इस्पात के बाद अप में भी एक एक्सप्रेस ट्रेन देने व प्लेटफार्म में पेयजल सुविधा बेहतर करने की मांग की गयी. इसके अलावा देवी स्थान पूजा कमेटी के संरक्षक अश्विनी बघेल ने ज्ञापन सौंपकर देवी मंदिर इलाके को सुरक्षित रखने की मांग की. अधिकारियों ने मांगों को लेकर उच्च अधिकारियों से वार्ता करने की बात कही. मौके पर एइ धनंजय लेंका, स्टेशन प्रबंधक हेमंत कुमार समेत रेल सुरक्षा बल के अधिकारी आदि मौजूद थे.खड़गपुर रेल मंडल में 4 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनें रहेंगी रद्द
चक्रधरपुर. दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर रेलमंडल में चलने वाली 4 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों को विकास कार्यों के कारण 4 से 6 जून तक विभिन्न तिथियों में रद्द किया गया है, जबकि कई ट्रेनें गंतव्य से पहले समाप्त होगी. दो ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी.रद्द होने वाली ट्रेनें
18023/18024 खड़गपुर-एनएससीबी गोमो-खड़गपुर एक्सप्रेस 4 से 6 जून तक12885/12886 शालीमार-भोजूडीह-शालीमार एक्सप्रेस 4 से 6 जून तक22330/22329 आसनसोल-हल्दिया-आसनसोल एक्सप्रेस 5 व 6 जून को
08685/08686 खड़गपुर-आद्रा-खड़गपुर मेमू 5 जून कोये इएमयू ट्रेनें खड़गपुर में होंगी शॉर्ट टर्मिनेंट
38807 हावड़ा-मिदनापुर लोकल 4 से 9 जून तक38809 हावड़ा-मिदनापुर लोकल 4 से 9 जून तक
38811 हावड़ा-मिदनापुर लोकल 4 से 6 जून व 8 व 9 जून तक38813 हावड़ा-मिदनापुर 4 से 7 जून व 9 जून तक38815 हावड़ा-मिदनापुर लोकल 4 से 9 जून तक38817 हावड़ा-मिदनापुर लोकल 4 से 9 जून तक
38823 हावड़ा-मिदनापुर लोकल 4 से 9 जून तक38825 हावड़ा-मिदनापुर लोकल 4 से 9 जून तक38829 हावड़ा-मिदनापुर लोकल 4 से 9 जून तक38831 हावड़ा-मिदनापुर लोकल यात्रा 4 से 8 जून तक
ये ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी
18627 हावड़ा-रांची एक्सप्रेस 4 जून को शुरु होने वाली यात्रा टाटानगर-पुरुलिया-कोटशिला परिवर्तित मार्ग पर चलेगी. 22611 चेन्नई-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस 5 जून को शुरु होने वाली यात्रा टाटानगर-आसनसोल के परिवर्तित मार्ग पर चलेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है